दुनिया के सबसे चर्चित Entrepreneurs में से एक, एलन मस्क एक बार फिर भारत आने की तैयारी में हैं। पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भारत यात्रा का इशारा दिया है। ये दौरा टेस्ला, स्टारलिंक और X जैसे उनके बड़े प्रोजेक्ट्स के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की सरकार की कोशिशों के बीच मस्क का यह कदम कई मायनों में बड़ा संकेत हो सकता है।
भारत दौरे का एलान X पर
एलन मस्क ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके बताया कि वे इस साल भारत का दौरा करेंगे। हालांकि उन्होंने तारीख साफ नहीं की, लेकिन पीएम मोदी से बातचीत के बाद इस घोषणा को खासा अहम माना जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले साल भी मस्क का भारत दौरा तय था, लेकिन ऐन वक्त पर उन्होंने इसे टाल दिया था।
टेस्ला के लिए भारत बड़ा मौका
दुनिया में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की होड़ तेज हो चुकी है और टेस्ला को अब चीन की BYD जैसी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। ऐसे में भारत टेस्ला के लिए एक नया और बड़ा बाजार बन सकता है। भारत की बड़ी आबादी, बढ़ती हुई मिडिल क्लास और क्लीन मोबिलिटी की सरकारी पहल मस्क को भारत की ओर खींच रही हैं।
पुराने अड़ंगे और नई उम्मीदें
टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर पहले कई मुद्दों पर पेंच फंसा था जैसे भारी इम्पोर्ट ड्यूटी और लोकल मैन्युफैक्चरिंग को लेकर मतभेद। लेकिन अब यह उम्मीद की जा रही है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत से रास्ता साफ हो सकता है और भारत में टेस्ला की गाड़ियां जल्द ही दौड़ती नजर आ सकती हैं।
स्टारलिंक की भारत में बढ़ती पकड़
टेस्ला के अलावा मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक भी भारत में एंट्री को लेकर एक्टिव है। हाल ही में स्टारलिंक ने भारती एयरटेल और जियो जैसी बड़ी कंपनियों से साझेदारी की है ताकि गांवों और दूरदराज इलाकों में इंटरनेट पहुंचाया जा सके। ये भारत सरकार की डिजिटल इंडिया मुहिम से मेल खाता है। हालांकि मस्क और भारत सरकार के रिश्ते हर मोर्चे पर आसान नहीं हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X भारत में कंटेंट मॉडरेशन को लेकर विवादों में रहा है। इस मुद्दे पर दोनों पक्षों में खींचतान अभी भी जारी है।
Current Version
Apr 21, 2025 17:00
Edited By
Ashutosh Ojha