इस समय कारों में वेंटिलेटेड सीटों वाला फीचर्स काफी डिमांड में है। अब तो गर्मी तेजी से पड़ने लगी है जिसकी वजह से लोग अपनी कार में इस फीचर की छत भी रखते हैं। शुरुआत में वेंटिलेटेड सीटें केवल प्रीमियम कारों में देखने को मिलती थी,लेकिन अब यह फीचर बजट सेगमेंट के ग्राहकों को भी लुभा रहा है। गर्मी में जब कार के साथ सीटें भी गर्म हो जाती हैं तो ऐसे में कार में बैठना मुश्किल भरा हो जाता है। यहां हम बजट में फिट होने वाली कुछ ऐसी SUV के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनमें वेंटिलेटेड सीटें मिल रही हैं।
Skoda Kylaq
स्कोडा कायलाक एक शानदार कॉम्पैक्ट SUV है जो कई अच्छे फीचर्स से लैस है। इसकी कीमत 7।89 लाख से 14।40 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम) जाती है । इंजन की बात करें तो स्कोडा कायलाक में 1।0L का TSi पेट्रोल इंजन लगा है जो 115 PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और DCT ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ आता है। इसमें प्रीमियम इंटीरियर के साथ दोनों फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें मिलते हैं।
Tata Punch
टाटा की पंच इलेक्ट्रिक में भी आपको वेंटिलेटेड सीटों का ऑप्शन मिलता है। इसकी कीमत 12।84 लाख रुपये से लेकर 14।44 लाख रुपये तक की कीमत में उपलब्ध। यह सबसे किफायती एसयूवी है जिसमें कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं। पंच में दो बैटरी के ऑप्शन मिलते हैं। फुल चार्ज में 365km तक की रेंज देती है। Empowered + ट्रिम में वेंटिलेटेड सीटें उपलब्ध हैं। पंच का डिजाइन थोड़ा और बेहतर हो सकता है।
Tata Nexon
टाटा नेक्सन में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें केवल इसके टॉप-स्पेक फियरलेस + PS मॉडल में मिलती हैं। इसकी कीमत 13।30 लाख रुपये से 15।60 लाख रुपये के बीच है। इसमें पेट्रोल, डीजल और CNG वेरिएंट का ऑप्शन भी है। पेट्रोल वर्जन में 120 hp इंजन है, जबकि डीजल में 115 hp इंजन का विकल्प है। CNG वेरिएंट में 100hp इंजन है।
यह भी पढ़ें: विदेशों में भारत में बनीं गाड़ियों की बंपर डिमांड, 53 लाख यूनिट्स एक्सपोर्ट
Current Version
Apr 21, 2025 15:17
Edited By
Bani Kalra