EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

49,000 में महिलाओं के बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, लाइट वेट के साथ मिलेगी जबरदस्त रेंज!


देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इस समय लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। डेली यूज़ के लिए ये बेहतर साबित हो रहे हैं। बार-बार पेट्रोल भरवाने का झंझट भी खत्म। इस समय बजार में हर जरूरत और बजट के हिसाब से मॉडल मिल जाते हैं। अगर बात करें महिलाओं की, तो उन्हें कम वजन वाले स्कूटर ज्यादा पसंद आते हैं। इन्हें राइड करना और हैंडल करना काफी आसन बन जाता है। यहां हम आपको देश में मौजूदा कुछ बेस्ट स्कूटरों की जानकारी दे रहे हैं। जो वाकई किफायती और बेहतर रेंज ऑफर करते हैं।

Zelio Little Gracy

  • कीमत: 49,500 रुपये

Zelio के इस स्कूटर का डिज़ाइन आकर्षित करता है। यह वजन में हल्का है। सिर्फ 80 किलोग्राम वजनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए Driving Licence की जरूरत ही नहीं है। एक बार चार्ज पर यह 60 से 90 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है। इस स्कूटर की कीमत 49,500 रुपये है।

—विज्ञापन—

Ola S1 Z

  • कीमत: 59,999 रुपये

ओला का यह स्कूटर 110 किलोग्राम वजन के साथ आता है।  इस स्कूटर में 1.5 kWh की दो बैटरी दी गई है, जो 75 से 146 किमी तक की रेंज देती है। 110 किग्रा वजन वाले इसे स्कूटर की टॉप स्पीड 70 किमी/घंटा है। डेली यूज़ के लिए यह स्कूटर बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इस स्कूटर की कीमत 59,999 रुपये है।

TVS iQube

  • कीमत: 94,434 रुपये

टीवीएस आईक्यूब बेस मॉडल में 2।2 Kwh की बैटरी मिलती है जो 75 किमी की रेंज देती है। 110 किग्रा वजन वाला ये स्कूटर 75 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ता है। इसकी बैटरी पौने 3 घंटे में चार्ज होती है। इस स्कूटर की कीमत 94,434 रुपये है।

—विज्ञापन—

Bajaj Chetak 2903

  • कीमत: 1.02 लाख

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने आखिरकार कार भारत में अपनी जगह बना ही ली है। इस स्कूटर का वजन 110 किलोग्राम है।  इसमें 2.88 Kwh का बैटरी पैक मिलता है। फुल चार्ज में यह स्कूटर 123 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है। इस इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 63 kmph है। इस स्कूटर की कीमत 1.02लाख रुपये है

Ather 450X

  • कीमत: 1.49 लाख

एथर एक भरोसेमंद ब्रांड है। स्कूटर का वजन 108 किलोग्राम है। स्कूटर में 2.9 Kwh का बैटरी पैक दिया गया है। फुल चार्ज में यह स्कूटर 126 किलोमीटर की रेंज देता है। 108 किग्रा वेट वाले इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90kmph है। इसकी बैटरी 3 घंटे में चार्ज होती है। इस स्कूटर की कीमत 1.49 लाख रुपये है

यह भी पढ़ें: दिल्ली में EV पॉलिसी पर 3 महीने की रोक क्यों? CNG ऑटो पर मिली गुडन्यूज

Current Version

Apr 16, 2025 10:00

Edited By

Bani Kalra