कार निर्माता कंपनी Kia India का प्लांट आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के पेनुकोंडा कस्बे में है। यहां एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। Kia के इस प्लांट से बीते पांच साल में करीब 900 इंजन चोरी हो गए हैं। यह मामला तब सामने आया जब कंपनी ने बीते मार्च के दौरान पूरे साल का ऑडिट किया और 3 हफ्ते बाद कंपनी ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। प्लांट में हुई यह चोरी कई बड़े सवाल खड़े करती है। लेकिन एक बात तो यहां एक दम साफ़ है कि इसमें बाहर के लोगों का हाथ नहीं है, इतनी बड़ी चोरी को अंजाम अंदर के लोगों ने दिया है। पुलिस जांच में जुट गई है।
चोरी का सिलसिला 2020 से हुआ शुरू
सत्यसाई जिले के पेनुकोंडा के सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर वाई वेंकटेश्वरलू ने बताया, चोरी का यह सिलसिला साल 2020 में शुरू हुआ था और तब से यह जारी है। शुरुआती जांच में 900 इंजन चोरी होने की पुष्टि हुई है। यह निश्चित रूप से किसी अंदर के आदमी का काम है। उन्होंने यह भी बताया कि ये इंजन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तक ले जाने के रास्ते में और प्लांट के अंदर से चोरी हुए हैं। हमें शक है कि किआ मोटर्स के कुछ पूर्व और वर्तमान कर्मचारियों ने मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया है। पुलिस जांच के सिलसिले में कंपनी के पूर्व और वर्तमान कर्मचारियों से पूछताछ कर सकती है।
दूसरी तरफ, किआ मोटर्स ने इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि पुलिस अभी जांच कर रही है। किआ मोटर्स के एक प्रतिनिधि ने मीडिया को बताया कि हम हर साल लगभग 3 से 4 लाख गाड़ियां बनाते हैं। 900 इंजन चोरी होने से प्रोडक्शन में कोई कमी नहीं आई है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि इतनी बड़ी चोरी का पता कंपनी को क्यों नही लगा? चोरी की जांच कर रही विशेष टीम कई दस्तावेज जुटाए हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में नहीं दौड़ेंगे 10 साल पुराने वाहन, क्यों बंद हो जाएंगे 15 अगस्त से रजिस्ट्रेशन?
Current Version
Apr 10, 2025 07:49
Edited By
Bani Kalra