EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इस SUV पर आया क्रिकेट ऑफर, 65000 के डिस्काउंट के साथ गोल्ड फ्री, कीमत 6.14 लाख से शुरू


इन दिनों क्रिकेट IPL की धूम मची है वहीं निसान इंडिया ने अपनी सबसे पॉपुलर SUV Magnite hattrick carnival ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत इस SUV पर 55,000 रुपये तक के बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। साथ ही 10,000 रुपये तक के एक्स्ट्रा फायदे मिल रहे हैं। इतना ही नहीं एक सोने का सिक्का भी मुफ्त दिया जा रहा है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।  यह ऑफर कुछ ही समय के लिए है। आइये जानते हैं Magnite की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में…

—विज्ञापन—

कीमत और फीचर्स

निसान मैग्नाइट की एक्स-शोरूम कीमत 6.14 लाख रुपये से शुरू होती है। इस गाड़ी का डिजाइन ठीक है वहीं इंटीरियर निराश कर जाता है। लेकिन इसमें स्पेस अच्छा मिल जाएगा। 5 लोगों इसमें आराम से बैठ  सकते हैं। पीछे बैठने वालों के लिए स्पेस की कमी नहीं है।इंटीरियर की बात करें तो मैग्नाइट में 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अब नए ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं। नई मैग्नाइट में सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ भी है। इसके साथ नई Key भी मिलती है और यह ऑटो लॉक, अप्रोच अनलॉक और रिमोट स्टार्ट को एक्टिव करती है।

—विज्ञापन—

इंजन और सेफ्टी

Magnite में दो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है, जिसमें 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.0L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। ये इंजन 6-स्पीड MT या CVT गियरबॉक्स के साथ आते हैं। 20kmpl तक की माइलेज आपको नई मैग्नाइट ऑफ़र करती है। सेफ्टी में इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो मैग्नाइट में 6 एयरबैग्स, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, चाइल्ड सीट माउंट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल और हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गये हैं। इसमें 16-इंच के नये डिजाइन वाले अलॉय व्हील दिए गये हैं।

इनसे है मुकाबला

Nissan Magnite का सीधा मुकाबला टाटा पंच और हुंडई एक्सटर से है। एक्सटर की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि पंच की कीमत  6.13 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: ये हैं सबसे तेज 125cc बाइक्स, स्टाइल में नहीं किसी से कम, जानें कीमत

Current Version

Apr 09, 2025 14:54

Edited By

Bani Kalra