EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मारुति ने दिया ग्राहकों को तोहफा! इन कारों पर 1.40 लाख का डिस्काउंट


देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कारें मंगलवार (8 अप्रैल 2025) से एक बार फिर महंगी हो गई हैं। इससे पहले कंपनी इसी साल 2 बार कारों की कीमतों में इजाफा कर चुकी है। लेकिन ग्राहकों की जेब पर बोझ ना पड़े इसके लिए कंपनी ने अप्रैल महीने में कारों पर बंपर डिस्काउंट भी पेश किया है। कंपनी की कारों पर 1.40 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया है। मारुति की फ्रोंक्स से लेकर ग्रैंड विटारा पर बढ़िया डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सजेंच या स्क्रैपेज बेनेफिट और कॉरपोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर शामिल हैं।

मारुति सुजुकी ने इस साल 20 लाख से ज्यादा कारों का प्रोडक्शन किया है। इतना ही नहीं कंपनी ने देश से कारों के एक्सपोर्ट करने में भी एक नया रिकॉर्ड बनाया है। मारुति सुजुकी ने इस साल 3 लाख से ज्यादा कारों का देश के बाहर एक्सपोर्ट किया है।

—विज्ञापन—

मारुति की इन कारों पर 1.40 लाख तक का डिस्काउंट

अगर आप Maruti Jimny को इस महीने खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इस गाड़ी पर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट उठा सकते हैं। इस पर कोई एक्सचेंज या कॉरपोरेट बोनस नहीं है। Jimny गाड़ी भले ही अच्छी हो लेकिन इसकी कीमत ज्यादा कीमत इसकी सबसे बड़ी कमजोरी है और इसी की वजह से इसकी बिक्री लगातार गिर रही है। Jimny की एक्स-शो रूम कीमत 12.76 लाख रुपये से शुरू होती है।

—विज्ञापन—

मारुति इन्विक्टो की खरीद पर आप पूरे 1.40 लाख रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। वहीं  ग्रैंड विटारा पर 1.15 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।  इतना ही नहीं जिम्नी 1 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।

जबकि फ्रोंक्स पर 93,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं इग्निस पर ग्राहकों को पूरे 60,000 रुपये तक बचाने का मौका मिल रहा है। मारुति बलेनो पर पूरे 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। तो वहीं मारुति XL6 पर 25,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

यह भी पढ़ें: BYD की भारत में NO एंट्री, Tesla का वेलकम, जानिए EV को लेकर सरकार की नई रणनीति

Current Version

Apr 09, 2025 08:41

Edited By

Bani Kalra