पेट्रोल गाड़ियों वजह से प्रदूषण बढ़ रहा है जिसे रोकने के लिए सरकार की तरफ से काफी काम हो रहे हैं। फिलहाल BS6 गाड़ियां सड़कों पर दौड़ रही हैं जिसकी वजह से प्रदूषण काफी हद तक कंट्रोल हुआ है। अब खबर आ रही है कि सरकार BS7 लाने पर विचार कर रही है। जानकारी के लिए बात दें कि जब कारों पर BS4 लागू था उस समय कारों की कीमतें कम हुआ करती थी, लेकिन जब से BS6 नॉर्म्स की शुरुआत हुई तब एंट्री लेवल कारों से लेकर लग्जरी कारों के दाम काफी ज्यादा बढ़ गये हैं। अब ऐसी उम्मीद है कि BS7 के आने से गाड़ियों की कीमत में इजाफा हो सकता है।
BS7 की एंट्री
इस समय सभी नई कारें BS6 इंजन से लैस हैं, यूरोप और अन्य देशों में भी Euro6 वाहन बिक रहे है..जबकि धीरे-धीरे अब वहां Euro 7 इंजन वाली कारें आ रही हैं। इस नॉर्म्स की वजह से इंजन पहले से कहीं ज्यादा रिफाइंड होंगे और वाहनों से निकलने वाले हानिकारक तत्व काफी हद तक कम हो जायेंगे। अब ऐसे में देश में भी भारत स्टेज 7 (BS7) लागू किये जाने पर विचार क्या जा रहा है।
BS7 आने से कितना क्या फर्क पड़ेगा?
भारत स्टेज 7 (BS7) के आने से वाहनों की कीमत बढ़ सकती हैं, लेकिन उसी के साथ इंजन बहुत ज्यादा रिफाइंड होंगे और प्रदूषण पर काफी हद तक रोक लगेगी और हम सभी को मिलेगी साफ हवा। जानकारी के लिए बता दें कि यूरो 7, यूरोपियन यूनियन में वाहनों के लिए स्टैंडर्ड एमीशन को निर्धारित करता है। जबकि इसी की तरह ही भारत में भारत स्टेज 7 (BS7) है।
भारत स्टेज 7 (BS7) कब होगा लागू ?
भारत में अभी BS7 को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन भारत सरकार में सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कार कंपनियों को एमिशन नॉर्म्स पर तैयारी शुरू करने का आग्रह किया। सोर्स के मुताबिक इस साल यूरोपियन देशों में वाहनों पर Euro 7 को लागू किये जाने की पूरी संभावना है। ऐसे में भारत में भी Euro7 को नए वाहनों पर लागू किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 62000 रुपये तक महंगी हुई मारुति सुजुकी की कारें, जानें क्यों बढ़े दाम
Current Version
Apr 08, 2025 14:39
Edited By
Bani Kalra