EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पुरानी कार स्क्रैप कराने के 3 फायदे, कितना मिलता है पैसा? जानिए


कार स्क्रैपिंग  के बारे में आपने सुना ही होगा जो गाड़ियां पुरानी हो जाती हैं और चलते ने कंडीशन नहीं होती उन्हें स्क्रैप करवाया जाता है अगर आप ये काम करवाते हैं तो आपको सरकार की तरफ से कुछ फायदे मिलते हैं अगर आपकी कार भी पुरानी हो चुकी है और अब चलने की स्थिति में नहीं है या फिर उसका फिर से रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकता तो आपको उसे स्क्रैप करवाने की जरूरत है जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार की नई व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी के तहत पुरानी कार को स्क्रैप करवाने पर फायदा मिलेगा अब इस प्रोसेस को पहले की तुलना में आसान कर दिया है, यहां हम आपको पुरानी कार को स्क्रैप करवाने के प्रोसेस के साथ इसमें मिलने वाले फायदों के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं

कहां कराएं कार स्क्रैपिंग?

—विज्ञापन—

देश में भारत सरकार ने कई अधिकृत स्क्रैपिंग फैसिलिटी शुरू की है इनमें Maruti Suzuki, Tata Motors, और Mahindra जैसी कार कंपनियां हैं। इतना ही  नहीं Ministry of Road Transport and Highways की वेबसाइट पर जाकर नजदीक के स्क्रैपिंग सेंटर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आइये जानते हैं कार स्क्रैपिंग का पूरा प्रोसेस…

कार स्क्रैप करवाना का प्रोसेस

—विज्ञापन—

सबसे पहले 15 से 20 साल (गाड़ी के प्रकार और राज्य पर निर्भर) पुरानी कार का पहले फिटनेस टेस्ट करवाना होगा, इसके लिए RTO या किसी ऑथराइज्ड टेस्टिंग सेंटर आपको जाना होगा इसके बाद अगर आपकी कार फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाती है या फिर आप अपनी कार को स्वेच्छा से स्क्रैप कराना चाहते हैं, तो सरकार  द्वारा मान्यता प्राप्त स्क्रैपिंग सेंटर में गाड़ी जमा करें। फिर आपको वहां से आप एक Vehicle Scrapping Certificate को हासिल करें।

ध्यान रहे, आपकी पुरानी कार के लिए स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट मिलने के बाद उसे अपने RTO ले जाकर जमा करें, ताकि गाड़ी के रजिस्ट्रेशन (RC) को रद्द किया जा सके। स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करके नई गाड़ी खरीदने के दौरान उस पर मिलने वाले  डिस्काउंट, टैक्स छूट आदि का लाभ आपको मिलेगा

स्क्रैपिंग के फायदे

पुरानी कार की स्क्रैपिंग करवाने से उसकी मौजूदा स्थिति के हिसाब से आपको अच्छे पैसे मिलेंगे। लेकिन यह गाड़ी के वजन और मेटल की कीमत पर भी निर्भर करेगा कई राज्यों में पुरानी कार स्कैप करवाने के बाद अगर आप एक नई कार खरीदते हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन फीस और रोड टैक्स में बेनेफिट्स मिलते हैं

यह भी पढ़ें: 6 लाख की ये SUV बिक्री में बनी No.1, Creta और Brezza को छोड़ा पीछे