EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

27km का माइलेज, जबरदस्त बूट स्पेस,ये हैं सबसे सस्ती CNG कॉम्पैक्ट SUV


देश में अब CNG कॉम्पैक्ट एसयूवी भी काफी डिमांड में हैं। पहले जहां सिर्फ एक ही CNG टैंक दिया जाता था वहीं अब बूट में दो छोटे CNG सिलेंडर दिए जा रहे हैं। अब ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि डिग्गी में ज्यादा स्पेस मिले। टाटा और हुंडई की कारों में ये सुविधा आपको देखने को मिलेगी। अगर आप भी एक ऐसी ही किफायती CNG गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे मॉडल की जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

Tata Punch CNG

टाटा पंच देश में खूब पसंद की जाती है। इसका CNG मॉडल भी बिक्री में अच्छे नंबर दे रहा है। टाटा की पंच को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है जो इसका एक प्लस पॉइंट है। Punchमें दो छोटे CNG सिलेंडर मिलते हैं, जिसकी वजह से इसमें 212 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस है।

—विज्ञापन—

इंजन की बात करें तो Punch CNG में 1.2L का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 73.5PS की पावर और 115 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। यह 27km/kg की माइलेज ऑफ़र करती है। इस कार की कीमत 7.30 लाख रुपये से शुरू होती है।

—विज्ञापन—

Hyundai Exter CNG

हुंडई EXTER का CNG मॉडल बाजार में उपलब्ध है। यह Dual CNG सिलेंडर में मिलेगी जिसकी वजह से अब इसके बूट में सामान रखने लिए काफी जगह मिलेगी। EXTER CNG Dual Cylinder में 1.2L Bi-Fuel (पेट्रोल+CNG) इंजन दिया है जो 69 PS की पावर और 95.2 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

ARAI की रिपोर्ट के मुताबिक यह 27.1 km/kg की माइलेज देगी। फीचर्स की बात करें तो इसमें सनरूफ, LED DRLs,  LED टेल लैम्प्स, ऑटोमैटिक टेम्प्रेचर कंट्रोल, 6 एयरबैग्स,  20.32cm टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, हिल स्टार्ट कंट्रोल और कई शानदार फीचर्स दिए गये हैं। Hyundai Exter CNG की कीमत  8.64  लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: नई काइनेटिक इलेक्ट्रिक लूना जल्द होगी लॉन्च! इस बार चार्ज करने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Current Version

Apr 04, 2025 15:21

Edited By

Bani Kalra