EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

1.50 लाख के डिस्काउंट के साथ इस कार का तेजी से खत्म हो रहा है स्टॉक, फिर नहीं मिलेगी ये डील


नई कार खरीदने वालों के लिए अब अप्रैल का महीना भी अच्छा साबित हो सकता है। इस समय Volkswagen अपनी कारों पर बम्पर ऑफर दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  कंपनी अपनी Virtus सेडान कार पर काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है। इस कार के बचे MY2024 स्टॉक पर 1.50 लाख रुपये तक की भारी छूट दी जा रही है। वहीं, इसके MY2025 स्टॉक पर भी कंपनी ग्राहकों को काफी बेनेफिट्स मिल रहे हैं। Virtus एक बेहतरीन कार है और इसकी परफॉरमेंस का कोई जवाब नहीं है।

Volkswagen Virtus पर ऑफर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक डीलर्स के पास फॉक्सवैगन वर्टस के MY2024 का पुराना स्टॉक बचा हुआ है और जिस पर 1.50 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज बोनस और लॉयल्टी बोनस शामिल हैं। वहीं, इस कार के नए MY2025 मॉडल को आप खरीदने जा रहे हैं तो इस पर 70,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। इफ ऑफ़र की ज्यादा जानकारी के लिए डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

—विज्ञापन—

Volkswagen Virtus के बेस मॉडल (MY2025) की कीमत 10.44 लाख रुपये से लेकर 19 लाख रुपये तक जाती है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की हैं। इंजन की बात करें तो इस कार में 1.0L का 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ला है जो 114bhp और 178Nm का टॉर्क जनरेट करता है एक लीटर में यह कार 20kmpl का माइलेज ऑफर करती है इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।

—विज्ञापन—

स्पेस की बात करें तो इस कार में स्पेस काफी अच्छा मिल जायेगा। 5 लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं। इसके बूट में भी आपको अच्छा स्पेस मिल जाएगा। सामान रखने के लिए इसमें काफी जगह मिल जाती है। सिटी ड्राइव से लेकर हाईवे पर यह गाड़ी काफी बेहतर है।

Hyundai ने किया स्टॉक क्लियर

हुंडई अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी Ioniq 5 पर काफी बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस गाड़ी के 2024 मॉडल पर 4 लाख रुपये का बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया गया है। कंपनी ये डिस्काउंट इसके बचे हुए स्टॉक को खाली करने के लिए दे रही है। आपको बता दें कि Ioniq 5 को जनवरी 2023 में 44.95 लाख रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया था और तब से लेकर अब इसकी कीमत बढ़कर 46.05 लाख रुपये  हो गई  है।

यह भी पढ़ें: 700km की रेंज के साथ आई हुंडई की नई हाइड्रोजन कार, देखें ये दमदार फीचर

Current Version

Apr 04, 2025 09:09

Edited By

Bani Kalra