अप्रैल का महीना शुरू हो गया है। चैत्र नवरात्रि की धूम मची है। इस फेस्टिव सीजन में अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है। इसी महीने कारों की कीमतों में इजाफा हुआ है। वहीं कार डीलर्स भी अपनी बिक्री को बढ़ाने और स्टॉक क्लियर करने के लिए डिस्काउंट का सहारा ले रहे हैं। लेकिन अक्सर देखने में आता है कि लोग कार की डिलीवर के समय कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जो आपको महंगी पड़ती हैं। जल्दबाजी के चक्कर में प्री-डिलीवरी इंस्पेक्शन नहीं करते। नई कार की डिलीवरी लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? आइये जानते हैं…
बाहर से कार को ठीक से चेक करें
कार की डिलीवरी से ठीक पहले आपको डीलरशिप से कॉल आयेगा तो उन्हें प्री-डिलीवरी इंस्पेक्शन के लिए कहें। यहां पर प्री-डिलीवरी इंस्पेक्शन का मतलब यही होता है कि एक बार आप अच्छे से अपनी कार को देख लें। ये काम बहुत ही ध्यान से करें। स्विच और लाइट्स को ठीक से चेक करना होगा।
इसके अलावा यह भी चेक करें कि केबिन में किसी भी तरह का कोई निशान न हो, इसी प्रकार सीटों को भी ठीक से देख लें। कार के सभी मैट्स को देखें कि कहीं से कोई कटा-फटा ना हो। कार के डोर हैंडल्स भी चेक करें कि किसी तरह का कोई स्क्रैच डोर हैंडल्स पर तो नहीं है। इतना ही नहीं AC को चलाकर देखें। ये सब काम आपको बड़ी ही तस्सली से करना होगा।
इंजन स्टार्ट करें
कार के इंजन को कुछ देर ऑन करके देखें। अगर सब कुछ नॉर्मल है तो अच्छी बात और अगर इंजन से कोई आवाज नॉर्मल ना लगे तो तुरंत इसके बारे में डीलर से बात करें। गाड़ी में अगर कुछ भी गड़बड़ लग तो डिलीवरी न लें।
सभी के सभी पेपर्स जांच लें
अगर कार में कोई दिक्कत न हो तो उसके बाद सभी पेपर्स को भी ठीक से देख लें। आपको पेमेंट बिल, परमानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस पेपर, मैन्युअल्स, वॉरंटी कार्ड, रोडसाइड असिस्टेंस नंबर और सर्विस बुक जैसे डाक्यूमेंट्स पूरे दिए हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें: हीरो की इस बेस्ट सेलिंग बाइक में मिलेगा बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम, बढ़ सकती हैं कीमत
Current Version
Apr 02, 2025 23:11
Edited By
Bani Kalra