EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

14 दिन में 50,000 लोगों ने बुक किया ये स्कूटर, OLA-Bajaj को हुई टेंशन


अल्ट्रावायलेट के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर टेसेरैक्ट (Tesseract) ने लॉन्च होते ही बाजार में अपनी पकड़ बनाना शुरू कर दिया है। 5 फरवरी को इस स्कूटर को लॉन्च किया गया था। कंपनी ने बताया कि अब तक इसे 50,000 बुकिंग मिल चुकी हैं ।  महज 14 दिन  में इतनी बुकिंग मिलना इस बात का संकेत है कि ग्राहकों को यह स्कूटर पसंद रहा है। इससे पहले लॉन्च के केवल 48 घंटों में ही इसे 20000 बुकिंग मिली थी। लोगों में इस स्कूटर का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत केवल 1.20 लाख रुपये (इंट्रोडक्टरी प्राइस) रखी है जो पहले 50,000 ग्राहकों को मिलेगी

—विज्ञापन—

क्या कीमत पर पड़ेगा असर?

पहले 50 हजार बुकिंग के लिए इस स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये रखी थी और उसके बाद इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू कर दी जाएगी अब देखना होगा कंपनी इसकी कीमत पर क्या कदम उठाती है आइये जानते हैं इस नए स्कूटर के फीचर्स के बारे में

बैटरी और रेंज

 कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर फुल चार्ज में 261 किलोमीटर तक की रेंज देगा। इसमें 20 hp की पावर देने के लिए इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। यह स्कूटर 2.9 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा है। ये स्कूटर 100 रुपये के खर्च में 500 km चलेगा ऐसा कंपनी का दावा है।

—विज्ञापन—

अल्ट्रावायलेट टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में इंटीग्रेटेड रडार और डैशकैम की सुविधा मिलती है यह एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो पर्यावरण के अनुकूल है। डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी फाइटर जेट से इंस्पायर्ड होकर डिजाइन किया है।  कंपनी ने कहा कि हमें टेसेरैक्ट को मिले रिस्पॉन्स से बेहद खुशी हुई है।

फीचर्स

नए Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर  7-इंच TFT टचस्क्रीन दिया है, इसके अलावा 34-लीटर अंडर सीट स्टोरेज,14-इंच के व्हील्स, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ओवरटेक अलर्ट और लेन चेंज असिस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। अल्ट्रावायलेट टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर का असली मुकाबला Ola, Bajaj Chetak, Ather और TVS  से होगा।

यह भी पढ़ें: 3 सिलेंडर इंजन के फायदे और नुकसान, क्यों बढ़ रही है डिमांड ? जानें बड़े कारण