EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

15 रुपये में 60km चलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, OLA को मिलेगी कड़ी टक्कर


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 1.5kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है। इस स्कूटर की  टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। फुल चार्ज में यह स्कूटर 55km से लेकर 75 km तक की रेंज ऑफर कर सकता है।  कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर पर 150 किग्रा तक वजन लोड कर सकते हैंदो लोग इस पर आसानी से बैठ सकते हैं इसमें 60V/30AH की क्षमता का लिथियम-ऑयन बैटरी पैक दिया गया है

15 रुपये में 60km चलेगा

कंपनी ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रनिंग कॉस्ट महज 25 पैसे प्रति किमी है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में महज 1.5 यूनिट बिजली की खपत होती है। सिर्फ 15 रुपये के खर्च में इस स्कूटर से 60 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं। यह एक बाद किफायती स्कूटर आबित हो सकता है।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: 200km से ज्यादा की रेंज के साथ आने वाली बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स, जानें कीमत

—विज्ञापन—

फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर डिजाइन अच्छा है इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ USB चार्जिंग पोर्ट, सेंट्रल लॉक और एंटीथेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स मिलते हैं इतना ही नहीं इसमें रिवर्स मोड और पार्किंग स्विच की सुविधा मिलती है। लिटिल ग्रेसी स्कूटर यूथ को काफी पसंद सकता है डेली यूज के लिए यह एक अच्छा स्कूटर साबित हो सकता है

बेहतर राइड के लिए इस स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में शॉक एब्जॉर्बर सेटअप दिया गया है। इसमें 10 इंच के व्हील्स लगे हैं। लेकिन ब्रेकिंग के लिए इसमें सिर्फ ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलेगी, डिस्क ब्रेक की कमी देखने को मिलती  है।  

OLA Gig से होगा मुकाबला

Zelio Little Gracy इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला OLA Gig से होगा। OLA के इस स्कूटर में 1.5kWh बैटरी पैक दिया है जिसकी रेंज 112 हुई और इसकी टॉप स्पीड 25kmph है। इसमें 250W की मोटर दी गई है इसमें सिंगल बैटरी दी गई है। इस स्कूटर की कीमत 39,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहनों में लग सकता है करंट? EV खरीदने से पहले जानिए ये बातें

Current Version

Mar 15, 2025 13:30

Edited By

Bani Kalra