EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ये 5 काम कर लो, आपकी बाइक नहीं होगी ब्रेक डाउन का शिकार


मार्च का महीना चल रहा है और गर्मी अभी से तेज पड़ने लगी है। गर्मी के मौसम में अक्सर गर्मी में बाइक में दिक्कतें आने लगती है और बीच रास्ते में बाइक ब्रेक डाउन का शिकार हो जाती है। हीट की वजह से बाइक की बैटरी से लेकर स्पार्क प्लग तक में दिक्कत होने लगती है क्योंकि सबसे ज्यादा असर इन्हीं पार्ट्स पर होता है। ऐसे में बाइक ब्रेक डाउन का शिकार ना हो उसके लिए यहां हम आपको कुछ जरूरी टिप्स की जानकारी दे रहे हैं… जिनकी मदद से आप अपनी बाइक सालों–साल नई जैसी रख सकते हैं।

Engine Oil

इंजन ऑयल चेक करें

गर्मी शुरू हो गई है ऐसे में अपनी बाइक में सबसे पहले इंजन ऑयल चेक करें। हर 1500-2000 किलोमीटर पर बाइक का इंजन ऑयल चैक करा लें या जब तक इंजन ऑयल कम या काला न पड़ जाए। वरना इंजन गर्म हो होकर ब्रेक डाउन हो जाएगा। इतना ही नहीं  इसके अलावा बाइक की चेन सेट को चेक करा लें,अगर ढीली हो गई हो तो थोड़ा सेट करवा लें।

—विज्ञापन—

स्पार्क प्लग को साफ़ रखें

हर 1500-2000 किलोमीटर पर स्पार्क प्लग को बदल देना चाहिए या फिर साफ़ करना चाहिए। स्पार्क प्लग की सफाई बेहद जरूरी है। अगर आप स्पार्क प्लग की सफाई/जांच समय–समय पर नहीं करोगे तो यह कभी भी खराब हो सकता है। आप जब भी बाइक को वॉश करवाते हैं तो उसके बाद  स्पार्क प्लग को ठीक से क्लीन करवा लें।

—विज्ञापन—

हर हफ्ते करें बैटरी की जांच

गर्मी में हीट की  वजह से बैटरी में खराबी आने लगती है। वहीं एक नई बैटरी हर दो साल में खराब होने ही लगती है। इसलिए समय–समय पर इसकी जांच जरूरी है। अगर बैटरी में कोई लीकेज है तो उसे ठीक करवा लें।और अगर इनमें ज्यादा खराबी नजर आये तो नई बैटरी बदल लेनी चाहिए।

एयर फिल्टर जरूर करें  साफ

बाइक में लगे एयर फिल्टर की सफाई जरूरी है। गंदे एयर फ़िल्टर की वजह से बाइक की  परफॉरमेंस पर बुरा असर पड़ता है। अगर एयर फ़िल्टर साफ़ है तो आपको माइलेज भी काफी अच्छी मिलती है साथ ही बाइक एक दम स्मूथ चलती है।

टायर्स में हवा रखें बराबर

बाइक के टायर्स में हवा का प्रेशर सही रखें। हफ्ते में एक बार दोनों टायर्स में हवा का प्रेशर जरूर चेक करें। समय–समय पर व्हील बैलेंसिंग कराना भी फायदेमंद रहता है। आजकल नाइट्रोजन हवा आसानी से मिल जाती हैं जोकि टायर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है।

यह भी पढ़ें:  Kia की सस्ती 7 सीटर कार अगले महीने होगी लॉन्च! मारुति अर्टिगा को मिलेगी कांटे की टक्कर

Current Version

Mar 12, 2025 15:22

Edited By

Bani Kalra