EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ओला की जगह ग्राहकों ने जमकर खरीदा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 82% बढ़ गई बिक्री


ओला, टीवीटीएस और एथर को पीछे छोड़ बजाज चेतक ने इस बार बाजी मार ली है बाते महीने (फरवरी 2025) बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की 21,387 यूनिट्स की बिक्री हुई जो सबसे ज्यादा हैं, और इसी के साथ यह स्कूटर देश का बेस्ट सेलिंग स्कूटर बन गया है। पिछले साल फरवरी महीने में ही चेतक स्कूटर की सिर्फ 11,764 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, पिछले साल की तुलना में कंपनी ने इस स्कूटर की 9625 यूनिट्स ज्यादा  बेची हैं और इसी के साथ इस स्कूटर की ग्रोथ 81.82% रही है और फरवरी महीने में इसका मार्केट शेयर 28.11% है। बजाज चेतक स्कूटर की डिमांड अब भारत में तेजी से बढ़ रही है।

—विज्ञापन—

ओला और टीवीएस को छोड़ा पीछे

बिक्री में दूसरे नंबर पर टीवीएस आइक्यूब रहा, जिसकी पिछले महीने 18,762 यूनिट्स की बिक्री हुई। इसके अलावा तीसरे नंबर पर  एथर ने कब्ज़ा किया और बेच डाले 8,647 स्कूटर। जबकि चौथे नंबर पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर रहा है। ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल 8,647 यूनिट्स की बिक्री की थी।

यह भी पढ़ें: डिस्क ब्रेक के साथ आते हैं ये दमदार स्कूटर, खराब रास्तों पर मिलेगी असरदार ब्रेकिंग

—विज्ञापन—

बजाज ऑटो ने पिछले साल नई चेतक 35 सीरीज को बाजार में पेश किया था। नया चेतक पहले से एडवांस्ड और स्मार्ट हो गया हो गया है और इसी के साथ इसकी बिक्री में ततेजी देखने को मिली है। इस स्कूटर में कई नए और जरूरी फीचर्स को भी शामिल किया गया है। नई चेतक 35 सीरीज में 3.5 kWh की अंडरफ्लोर बैटरी पैक दिया है।

बैटरी के फुल चार्ज होने पर 153 किलोमीटर की रेंज मिलेगी जबकि इसकी रियल टाइम रेंज 125km किलोमीटर है। इसमें 950W के ऑनबोर्ड चार्जर की भी सुविधा दी है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी महज 3 घंटे में ही 80% तक चार्ज हो जाती है। नई बजाज Chetak 35 सीरीज को कुल दो वेरिएंट्स में उतारा गया है। इसके बेस वेरिएंट (3502) की कीमत 1,20,00 रुपये है जबकि टॉप वेरिएंट (3501) की कीमत 1,27,243 रुपये है।

यह भी पढ़ें: क्रूज कंट्रोल के साथ आ रही है ये धाकड़ बाइक, फिक्स स्पीड पर दौड़ेगी, बढ़ेगी माइलेज

Current Version

Mar 12, 2025 00:58

Edited By

Bani Kalra