EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Honda का नया 125cc स्कूटर जल्द होगा लॉन्च! TVS Ntorq की बढ़ सकती हैं मुश्किलें


Honda NPF125: होंडा अब अपना नया 125 cc स्कूटर लाने की तैयारी कर रही है। नया मॉडल NPF 125 नाम से सकता है। इसके अलावा कंपनी भविष्य में कई इलेक्ट्रिक वाहन भी पेश करेगी। इस स्कूटर के जरिये कंपनी TVS Ntorq को कड़ी टक्कर देगी होंडा का यह स्कूटर 125cc इंजन में आएगा होंडा के पास इस समय एक्टिवा 125 स्कूटर है जो फैमिली क्लास को टारगेट करता है लेकिन यूथ के लिए कंपनी के पास अभी तक कोई भी पावरफुल स्कूटर मौजूद नहीं है इस स्कूटर के बारे में अभी तक कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है। आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया इस देखने को मिलेगा

Honda NPF125: इंजन और पावर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  आगामी Honda NPF 125 में 124 cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलेगा जो 9.51 PS और 10 NM का टॉर्क जनरेट कर सकता है इसमें 5.7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। जानकारी के मुताबिक यह स्कूटर एक लीटर में 50 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इस मॉडल में 12 इंच के फ्रंट टायर और 10 इंच के रियर टायर मिलेंगे

—विज्ञापन—

इसकी सीट के नीचे 14.3 लीटर का स्पेस मिलेगा, जहां आप अपना जरूरी सामान रख सकते हैं। होंडा इस स्कूटर में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दे सकती है। इसकी स्कूटर की कीमत 95,000 रुपये से शुरू हो सकती है

TVS NTorq 125  को मिलेगी कड़ी टक्कर

Honda NPF 125 स्कूटर का असली मुकाबला TVS NTorq 125 से होगा जो एक कामयाब स्कूटर है और यूथ को खूब लुभा भी रहा है। TVS NTorq 125 में 124.8cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 9.25bhp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें CVT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।

—विज्ञापन—

यह एक स्पोर्टी स्कूटर है। इसकी टॉप स्पीड 90kmph है। एक लीटर में यह स्कूटर 48.5 km (ARAI) की माइलेज ऑफर करता है। इसमें 12 इंच के टायर्स लगे हैं जो रोड पर बेहतर ग्रिप ऑफर करते हैं।

यह भी पढ़ें: Volvo XC90 vs Mercedes-Benz GLE: दोनों सबसे सेफ, लेकिन कौन सी है बेस्ट? जानें