4th-Gen Swift Sport Mild hybrid: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारत में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट (Swift) का माइल्ड हाइब्रिड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी Swift Sports का हाइब्रिड मॉडल इस साल के अंत तक या फिर अगले साल लॉन्च करने की तैयारी है। हाइब्रिड इंजन की वजह से ना सिर्फ परफॉरमेंस में सुधार होगा, बल्कि माइलेज भी बेहतर मिलेगी। आइये जानते इस कार के बारे में, साथ ही जानते हैं और कौन सी कार मारुति की तरफ से आने वाली है।
इंजन और पावर
मारुति सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट्स में 1.4L का पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। यह इंजन 140PS की पावर और 130Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसमें अन्य इंजन का भी ऑप्शन दिया जा सकता है। नई स्विफ्ट के डिजाइन में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। यह फ्रंट व्हील ड्राइव कार होगी। माना जा रहा है कि हाइब्रिड की कीमत 10 लाख से ऊपर जा सकती है। यह मॉडल उन लोगों के लिए होगा जो हाई परफॉरमेंस कार चलाना पसंद करते हैं।
Fronx हाइब्रिड की तैयारी
मारुति सुजुकी नई Fronx हाइब्रिड पर काम कर रही है। भारत में इस कार को इसी साल लॉन्च किये जाने की सम्भावना है।हाइब्रिड की वजह से इसकी माइलेज में तो इजाफा होगा ही साथ ही परफॉरमेंस भी काफी बेहतर होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Fronx Hybrid में नया Z12E पेट्रोल इंजन मिलेगा। मारुति सुजुकी का इन-हाउस विकसित स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम को भी इसी कार में शामिल करेगी। संभावना जताई जा रही है कि यह कार 30 kmpl से ज्यादा का माइलेज ऑफर कर सकती है। सेफ्टी के लिए इसमें ABS+EBD और 6 एयरबैग्स के साथ ADAS लेवल 2 मिल सकता है। फिलहाल कंपनी की तरफ से इन दोनों कारों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी मिली है।
यह भी पढ़ें: Best selling sedan cars: 34km का माइलेज, 5 स्टार रेटिंग, इन 5 सेडान कारों की डिमांड सबसे ज्यादा
Current Version
Feb 25, 2025 20:31
Edited By
Bani Kalra