EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Flying Flea भारत में हुई पेश, जल्द होगी लॉन्च


Royal Enfield Flying Flea: रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Flying Flea को पेश किया है। डिजाइन के मामले में यह बाइक बेहद निराश करती है इसका डिजाइन आज के ज़माने का नहीं बल्कि ओल्ड है इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को सबसे पहले इटली के मिलान में हुए EICMA 2024 मोटर शो में पेश किया गया था। अब इस मोटरसाइकिल में क्या खास और नया है और इसे भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा? आइये जानते हैं

संभावित कीमत

Royal Enfield Flying Flea  की भारत में संभावित एक्सशोरूम कीमत 2.50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है इसे तमिलनाडु के वल्लम वडागल में स्थिति रॉयल एनफील्ड की EV फैक्ट्री में बनाया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का सीधा मुकाबला फिलहाल किसी बाइक से नहीं किया जा सकता क्योंकि इस तरह का मॉडल फिलहाल भारत में आया नहीं है। लेकिन फिर भी यह मौजूदा Ola Roadster Pro और Ultraviolette F77 बाइक को टक्कर दे सकती है।

—विज्ञापन—

बैटरी और परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड Flying Flea के स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि  इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 250-300cc ICE बाइक के बराबर का परफॉरमेंस देने तक की ताकत होगी  इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक और 19 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके रियरव्हील को चेन ड्राइव के जरिए चलाया जाता है।

—विज्ञापन—

डिजाइन और फीचर्स

Royal Enfield Flying Flea रेट्रोरोडस्टर डिजाइन के साथ आती है, जो दूसरे विश्व युद्ध के समय की फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकिल से इंस्पायर है। मोटरसाइकिल में LED हेडलाइट के साथ गोल LED इंडिकेटर देखने को मिलते हैं इसमें पतला टियरड्रॉपआकार काटैंकऔर एक स्कूप्ड सिंगलपीस सीट दिया गया है। इसके पीछे की सीट को रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की तरह ही माउंट किया जा सकता है। इसमें बैटरी पैक को टैंक के नीचे दिया गया है इस बाइक में एक गोल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसका कंसोल स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: FasTag Rule: क्या कार बेचने के साथ फास्टैग भी होता है ट्रांसफर? जानें नियम