February महीने में अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है, क्योंकि कार कंपनियां काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। कारें महंगी होने के बाद भी ग्राहकों को लुभाने के लिए डिस्काउंट ऑफ़र किया जा रहा है। लेकिन एक नई कार ख़रीदे से पहले अगर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए तो आपको ना सिर्फ बेस्ट डील मिलेगी साथ ही पैसों की भी बचत होगी यहां आपको कुछ ऐसी जरूरी बातें बता रहे हैं जिन्हें जानने के बाद आप एक नई कार बेस्ट डील के साथ खरीद सकते हैं।
कौन सी कार खरीदना चाहते हैं उसका बजट बनाओ
इस समय बाजार में हैचबैक से लेकर SUV मौजूद हैं। अब आपको ये तय करना है कि आपको किस कार की जरूरत है। अपने बजट और जरूरत के हिसाब से ही कार चुनें। आजकल तो सेम बजट में हैचबैक से लेकर कॉम्पैक्ट SUV आसानी से मिल जाती जाती हैं, लेकिन आपको अपनी जरूरत के हिसाब से मॉडल खरीदना चाहिए। बजट से बाहर कार लोगे तो आपको बाद में दिक्कत हो सकती है।
पेट्रोल, डीजल , CNG या EV
अगर आपका रोजाना का आना-जाना 30-40 किलोमीटर है तो फिर आपको पेट्रोल इंजन वाली कार खरीदनी चाहिए, और अगर आपका रोजाना सफर 40 km से ज्यादा है तो आपको डीजल या CNG कार खरीदनी चाहिए। वहीं अगर आप सिर्फ मेट्रो सिटी में ही गाड़ी चलाते हैं तो आपको फिर EV पर जाना चाहिए।
लोन के बारे में बात करें
अगर आप लोन पर नई कार खरीदने जा रहे हैं ओ पहले अलग-अलग बैंकों के रेट ऑफ इंटरेस्ट के बारे में जानकारी हासिल करे जो जिस बैंक से आपको सबसे कम रेट ऑफ इंटरेस्ट मिले उसी के साथ डील आगे बढ़ाएं। आप रेट ऑफ़ इंटरेस्ट को कम भी करवा सकते हैं।
फीचर्स जरूर देखें
आपने जो भी कार फाइनल की है, उसके वेरिएंट पर भी जरूर ध्यान दें और यह जांच लें कि आपको कौन से फीचर्स फायदेमंद मिल रहे हैं। जरूरत के हिसाब से अगर आप मॉडल चुनते हैं तो आपके काफी पैसे बचा सकते हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि कार कंपनियां भर-भर के फीचर्स देती हैं लेकिन आप वही वेरिएंट चुनें जिसके फीचर्स आप रेगुलर इस्तेमाल कर सकें।
यह भी पढ़ें: FasTag Rule: क्या कार बेचने के साथ फास्टैग भी होता है ट्रांसफर? जानें नियम
Current Version
Feb 21, 2025 16:09
Edited By
Bani Kalra