EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नई Kia Seltos भारत में हुई लॉन्च, तीन नए वेरिएंट हुए शामिल, जानें कीमत


2025 Kia Seltos: किआ इंडिया ने भारत में अपनी लोकप्रिय एसयूवी सेल्टॉस का 2025 अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस नए मॉडल में 3 नए फीचर-लोडेड वेरिएंट्स HTE(O), HTK(O) और HTK+(O) शामिल किए गए हैं, साथ ही इसमें नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है। किआ सेल्टॉस का 2025 अपडेटेड मॉडल अब 24 वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसमें स्मार्टस्ट्रीम 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर CRDi डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमतें 11.13 लाख से लेकर 20.50 लाख तक जाती है।

—विज्ञापन—

कीमत और वेरिएंट

  • HTE (O):11.13 लाख रुपये
  • HTK(O) :12.99 लाख रुपये
  • HTK+(O) :14.39 लाख रुपये

Kia Seltos HTE(O) के फीचर्स

किआ सेल्टॉस का नया HTE(O) वेरिएंट एक किफायती ऑप्शन है। इसमें इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, एलईडी डीआरएल और एलईडी रियर कॉम्बी लैंप, इलुमिनेटेड पावर विंडो और कनेक्टेड टेल लैंप्स देखने को मिलते हैं। इस वेरिएंट की कीमत 11.13 लाख रुपये है।

Kia Seltos  HTK(O) के फीचर्स

किआ सेल्टॉस के इस नए वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, रूफ रेल और रियर वाइपर के साथ वॉशर और डीफॉगर, 16-इंच अलॉय व्हील्स, क्रूज कंट्रोल, इलुमिनेटेड पावर विंडो, साउंड सिंक के साथ मूड लैंप और स्मार्ट की मोशन सेंसर जैसे फीचर्स शामिल किया हैं। इस वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये है।

—विज्ञापन—

Kia Seltos HTK+(O) के फीचर्स

किआ सेल्टॉस के HTK+(O) वेरिएंट में  ऑटो फोल्ड आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स, स्मार्ट की मोशन सेंसर, 17-इंच अलॉय व्हील्स, एलईडी हेडलैंप्स और टर्न सिग्नल एलईडी सीक्वेंस लाइट, एलईडी फॉग लैंप्स और ग्लॉसी ब्लैक रेडिएटर ग्रिल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस वेरिएंट की कीमत 14.39 लाख रुपये है।

5 seater car

5 seater car

Kia Seltos खरीदें या नहीं ?

भले ही Kia ने सेल्टॉस को बाजार में पेश क्या है लेकिन इसका डिजाइन अब बोर करने लगा है। यह एक ओल्ड कार बन चुकी है जिसे खरीदने में कोई फायदा नहीं है। ऐसे में आप हुंडई क्रेटा के बारे में विचार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Hyundai Grand i10 Nios को खरीदना हुआ अब काफी महंगा, अब जेब होगी इतनी ढीली

Current Version

Feb 21, 2025 15:17

Edited By

Bani Kalra