EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Fastest 125cc Bike: स्टाइल के रफ्तार भी, ये हैं भारत की सबसे तेज 125cc बाइक्स


Fastest 125cc Bikes: भारत में 125cc बाइक का सेगमेंट इस समय सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इस सेगमेंट में अब ही तक जितनी भी बाइक्स आ रही हैं वो यूथ के साथ फैमिली क्लास को भी खूब पसंद आ रही हैं। लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं देश की सबसे फ़ास्ट स्पोर्ट्स बाइक्स के बारे में…अगर आप भी एक ऐसी ही बाइक की तलाश में हैं तो यहां हम आपको तीन ऐसी बाइक्स बता रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं…

—विज्ञापन—

Bajaj Pulsar N125

बजाज ऑटो हमेशा यंग राइडर्स को ध्यान में रखते हुए बाइक डिजाइन करती है। बजाज की Pulsar N125 एक फ़ास्ट बाइक है।इस बाइक में दो वेरिएंट मिलते हैं। इंजन को बात करें तो पल्सर 125 में एक दम नया 125cc का इंजन दिया है को 12PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता है। ये नया इंजन शांत है लेकिन उतना ही पावरफुल भी  बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें 17 इंच के टायर दिए गए हैं। बाइक को सिंगल टोन और ड्यूल टोन रंगों के ऑप्शन और आकर्षक ग्राफिक्स  के साथ लाया गया है।

—विज्ञापन—

बाइक में ISG, किक स्टार्ट, मोनोक्रोम एलसीडी के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी दिया गया है। यह बाइक भी स्प्लिट सीट के साथ ऑफर की गई है।बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ CBS सिस्टम दिया गया है। बाइक की सीट और डिजाइन स्पोर्ट्स बाइक जैसा है, इसलिए केवल यूथ को पसंद आएगी, फैमिली क्लास इससे दूरी बना सकते हैं!

tvs raider 125, tvs bikes, bikes under 90000, 125 cc bikes


TVS Raider 125

 देश में मौजूदा 125cc बाइक सेगमेंट में TVS Raider 125 एक बेहतरीन बाइक है। इस बाइक में सबसे बेस्ट बैलेंस मिलता है। हाई स्पीड में भी यह रोड पर चिपक कर चलती है। बाइक का डिजाइन स्पोर्टी है। यूथ के साथ फैमिली क्लास को भी यह बाइक पसंद आ रही है। इंजन की बात करें बाइक में 124.8 cc का इंजन लगा है जो 8.37 kW की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क देता है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। एक लीटर में यह बाइक 60-62 किलोमीटर की माइलेज ऑफ़र करती है और यह माइलेज रियर टाइम है। बाइक के दोनों टायर्स में 17 इंच के टायर्स लगे हैं। TVS Raider की एक्स शो रूम कीमत 95,219 रुपये से शुरू होती है।

Hero Xtreme 125R

Hero Xtreme 125R

हीरोमोटोकॉर्पकी Xtreme 125R डिजाइन के मामले में एक अच्छी बाइक है, लेकिन इसका बैलेंस उतना अच्छा नहीं है जितना हमें उम्मीद थी। यूथ को यह बाइक काफी पसंद आ सकती है लेकिन फैमिली क्लास इससे दूरी बना सकते हैं। इंजन की बात करें तो Xtreme 125R में 125cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन जो 11.5 bhp की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन  5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है एक लीटर में यह बाइक 66 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 95,000 रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें:  Tata Sierra की हो रही है टेस्टिंग, भारत में जल्द होगी लॉन्च, कीमत हुई लीक

Current Version

Feb 20, 2025 14:26

Edited By

Bani Kalra