EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

501km की रेंज, 74999 रुपये कीमत, Ola की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Roadster X हुई लॉन्च


Ola Roadster X Launched: ओला ने भरत में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Ola Roadster X को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले Ola की तरफ से इलेक्ट्रिक स्कूटर ही देखने को मिल रहे थे … लेकिन अब कंपनी लेकर आई है अपनी पहली इलेक्ट्रिक। आपको बता दें कि पहली बार 15 अगस्त 2024 को Ola ने इन बाइक्स से पर्दा उठाया था। इस बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें  Roadster X और Roadster X+ शामिल हैं। आइये जानते हैं इनकी कीमत, बैटरी पैक और रेंज के बारे में…

वेरिएंट प्राइस एक्सशोरूम(इंट्रोडक्टरी) प्राइस एक्सशोरूम (11 फरवरी के बाद )
Ola Roadster X 2.5kWh 74,999 रुपये 89,999 रुपये
Ola Roadster X 3.5kWh 84,999 रुपये 99,999 रुपये
Ola Roadster X 4.5kWh 94,999 रुपये 1,09,999 रुपये
Ola Roadster X+ 4.5kWh 94,999 रुपये 1,19,999 रुपये
Ola Roadster X+ 9.1 kWh 1,54,999 रुपये 1,69,999 रुपये

Ola Roadster X: फीचर और रेंज  

बाइक स्पोर्टी डिजाइन में है। इसे सिंगल-पीस सीट, सिंगल-पीस ग्रैबरेल, अलॉय व्हील्स, साड़ी गार्ड, फ्रंट डिस्क ब्रेक, सिंगल-चैनल ABS, क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स मोड, ब्रेक-बाय-वायर और इंडस्ट्री-फर्स्ट फ्लैट केबल कार्यान्वयन जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। इसके अलावा इसमें चेन ड्राइव के साथ ज़्यादा पावरफुल मिड-माउंटेड मोटर दी गई है। बाइक के दोनों  सस्पेंशन  दमदार बताये जा रहे हैं जो खराब रास्तों पर आरामदायक राइड ऑफर करते हैं।

—विज्ञापन—

बैटरी पैक और रेंज

Ola Roadster X में  2.5kWh से लेकर 4.5kWh का बैटरी पैक मिलता है। इस बाइक की रेंज  117km से लेकर 200km तक जाती है। बाइक की टॉप स्पीड 105kmph से लेकर 105kmph तक जाती है। वहीं Ola Roadster X+ में 4.5kWh से लेकर 4.5kWh तक का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। इस वेरिएंट की रेंज 252km से लेकर 501km तक जाती है। वहीं बाइक की टॉप स्पीड 125kmph है। Ola Roadster X+ भारत की पहली ऐसी बाइक है जिसकी रेंज इतनी ज्यादा है।

—विज्ञापन—

अब सवाल ये है कि क्या ओला की इलेक्ट्रिक बाइक में ग्राहकों को सेफ्टी मिलेगी ? क्योंकि अभी तक  कंपनी का रिकॉर्ड बेहद खराब खराब रहा है। इसलिए जल्द बाजी ना करें पहले इन बाइक्स के बारे में ठीक से जानें, फीडबेक आने दें उसके बाद खरीदने का फैंसला लें ताकि आपके पैसों की बर्बादी ना हो।

यह भी पढ़ें: 15000 से ज्यादा लोगों की पहली पसंद बनी ये सेडान कार, Honda Amaze को छोड़ा पीछे

 

Current Version

Feb 05, 2025 14:54

Edited By

Bani Kalra