EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इस शख्स की स्कूटी पर आया 1.61 लाख का चालान, वजह कर देगी हैरान


Bengaluru Traffic Scooter Challan: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के अक्सर चालान कटते रहते हैं..लेकिन एक ऐसा भी चालान वायरल हो रहा है जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है। दरअसल बेंगलुरु के एक शख्स ने इतनी बार ट्रैफिक के नियम तोड़े है कि उसका चालान अब 1.61 लाख रुपये हो गया है। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि ये शख्स खुलेआम अपने स्कूटर पर बिना हेलमेट के घूम रहा है। X पर यूजर ने पोस्ट लिखी है। जिस पर लोग भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला…

—विज्ञापन—

ऐसे बढ़ गया चालान

बेंगलुरु के इस शख्स ने इतनी बार ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई है कि उसका चालान उसकी स्कूटी की कीमत से भी ज्यादा हो चुका है। हालांकि, इसके बावजूद भी वह आदतन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता रहता है। X यूजर ने शख्स की कई तस्वीरें भी पोस्ट की है। जिसमें वह रेड लाइट पर भी बिना हेलमेट के स्कूटी चलाता नजर आता है। जिसके कारण उसके कई चालान कटे है। लेकिन बार-बार चालान कटने के बाद भी वह आदतन ऐसा करता रहता है। यूजर ने X पर साल 2024 का भी डाटा पोस्ट किया है। जिसमें उस शख्स का 1,05,500 रुपये का चालान आया था। जो फरवरी 2025 में 55,500 बढ़कर 1.61 लाख रुपये हो गया है।

—विज्ञापन—

2 फरवरी 2025 को @HiShibamSarkar ने X पर अपनी पुरानी पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए 4 फोटो शेयर की हैं। जिसमें से 3 फोटो में वह शख्स बिना हेलमेट पहने सड़क पर दिखाई देता है। वहीं चौथी फोटो में उसके स्कूटर पर आए चालान की है। जिसमें टोटल जुर्माना 1.61 लाख रुपये लिखा हुआ है। शख्स का स्कूटी नंबर KA-05-JX-1344 है। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद यूजर्स कमेंट सेक्शन में मजेदार टिप्पणी कर रहे हैं।

अब कार्रवाई होगी…

​@blrcitytraffic ने इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- नोट कर लिया गया है, हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें: Royal Enfield को कड़ी टक्कर देगी TVS की ये बाइक, जल्द होगी लॉन्च!

Current Version

Feb 04, 2025 18:29

Edited By

Bani Kalra