EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Top 5 Best-selling Cars: ये हैं भारत की टॉप 5 छोटी कारें, 3.99 लाख की इस कार की बिक्री 200% बढ़ी


Top 5 Best-selling Cars: देश में छोटी कारों की बिक्री हमेशा ही अच्छी रही है। हैचबैक सेगमेंट में खरीदारों की कमी नहीं है। मिडिल क्लास की नजरें हमेशा इसी सेगमेंट में पर रहती हैं। भारत में टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट आ गई है। इस बार भी मारुति सुजुकी की कारें सबसे ज्यादा बिकी हैं। अगर आप इन दिनों एक छोटी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो उससे पहले इन 5 कारों के बारे में भी जानकारी ले लीजिये…

—विज्ञापन—

Maruti WagonR

मारुति सुजुकी वैगनआर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी कार बन गई है। पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने इस कार की कुल 17,303 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि दिसंबर 2023 में वैगनआर की 8578 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस बार इस कार की बिक्री में अच्छा उछाल देखने को मिला और करीब 102% की YOY ग्रोथ हुई। यह एक फैमिली कार है। वैगनआर की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है। यह 1.0L और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ CNG में भी उपलब्ध है।

—विज्ञापन—

Maruti Swift

नई मारुति सुजकी स्विफ्ट की बिक्री कभी गिर जाती है तो कभी अच्छी हो जाती है। पिछले साल दिसंबर में मारुति ने स्विफ्ट की कुल कुल 10,421 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि दिसंबर 2023 में स्विफ्ट की 11,843 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस बार इस कार की बिक्री में 12.01% की गिरावट देखने को मिली। स्विफ्ट में 1.2L का पेट्रोल इंजन मिला है और इस कार की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है।

Maruti Baleno

मारुति सुजुकी बलेनो भारत में खूब पसंद की जाती है, लेकिन बार इस कार की बिक्री ने निराश किया है।  पिछले साल दिसंबर (2024)में कंपनी ने इस कार की कुल 9,112 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि दिसंबर 2023 में बलेनो की 10,669 यूनिट्स की बिक्री हुई थी इस बार इस कार की बिक्री में 14.59% की गिरावट देखने को मिली। बलेनो की कीमत 6.66 लाख रुपये से शुरू होती है।

Maruti Alto

काफी समय के बाद मारुति सुजुकी Alto बिक्री में चमकी हैपिछले साल दिसंबर (2024)में कंपनी ने इस कार की कुल 7410 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि दिसंबर 2023 में Alto की 2497 यूनिट्स की बिक्री हुई थी इस बार इस कार की 4913 यूनिट्स ज्यादा बिकी हैं और बिक्री में 197% की ग्रोथ देखने को मिली है। Maruti Alto की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

Tata Tiago/EV

टाटा मोटर्स की छोटी कार टियागो की बिक्री भी इस बार बढ़ी है पिछले साल दिसंबर (2024)में कंपनी ने इस कार की कुल 5006 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि दिसंबर 2023 में टियागो की 4852 यूनिट्स की बिक्री हुई थी इस बार इस कार की 154 यूनिट्स ज्यादा बिकी हैं और बिक्री में 3.17% की ग्रोथ देखने को मिली है। टियागो की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें:  Hyundai Creta Electric खरीदने से पहले जानें कैसी है इसकी परफॉरमेंस

Current Version

Jan 22, 2025 09:33

Edited By

Bani Kalra