Price: ऑटो एक्सपो 2025 में होंडा ने अपना नया QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 90,000 रुपए रखी है और साथ ही इसकी बुकिंग्स की शुरुआत भी कर दी है। ग्राहक सिर्फ 1000 रुपए देकर इस स्कूटर को बुक कर सकते हैं । इसकी डिलीवरी इस साल फरवरी में शुरू होगी। होंडा QC1 में आपको 5 कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, पर्ल नाइटस्टार ब्लैक, पियर सेरेनिटी ब्लू और मैट फोगी सिल्वर मेटैलिक शामिल हैं। नया QC1, होंडा का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें: Kia EV6 Facelift: 650km की शानदार रेंज, बढ़िया फीचर्स लेकिन डिजाइन ने किया निराश
बढ़िया फीचर्स
फ़ीचर्स की बात करें होंडा QC1 में 5-इंच का LCD क्लस्टर, फुल एलईडी लाइटिंग, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट जैसे एडवांस फ़ीचस पेश किए गए हैं। साथ ही इसमें ग्राहकों को 26-लीटर का स्टोरेज मिल जाएगा। इसमें 2 राइडिंग मोड- इको और स्टैंडर्ड मिलते हैं। इस स्कूटर में सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक्स एब्जॉर्बर का इस्तेमाल किया है। ब्रेकिंग के लिए ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है । मोबाइल या अन्य छोटे सामन रखने के लिए इसमें छोटे स्टोरेज हैं। इसके अलावा इसमें एक USB चार्जर दिया गया है।
बैटरी और रेंज
नए होंडा QC1 में 1.5kWh का बैटरी पैक दिया है जो फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है। यह 1.8kW BLDC मोटर से लैस है और टॉप स्पीड 50 किमी/घंटा है। इसकी बैटरी को 330-वॉट चार्जर से पूरी तरह चार्ज होने में 6 घंटे 50 मिनट का समय लगता है, जबकि 0-80% चार्ज होने में 4 घंटे और 30 मिनट का समय लगेगा। 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में इस स्कूटर को लॉन्च करके होंडा ऐसे ग्राहकों को खुश किया है जो सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: Tata Sierra EV ने ऑटो एक्सपो में जीता लोगों का दिल, जाने कब होगी
Current Version
Jan 18, 2025 23:20
Edited By
Bani Kalra