EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

TVS ने पेश किया दुनिया का पहला CNG स्कूटर, 226km की मिलेगी रेंज


TVS Jupiter CNG: ऑटो एक्सपो 2025 में TVS ने दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर अनवील कर दिया है। ग़ौरतलब है कि बजाज सीएनजी बाइक आने के बाद से ग्राहकों को सीएनजी स्कूटर का इंतज़ार बना हुआ था। लेकिन TVS ने ग्राहकों को खुश कर दिया। कंपनी ने जुपिटर में ही CNG किट को इंस्टाल की है। इसमें 1.4 किग्रा का सीएनजी फ़्यूल-टैंक उपलब्ध कराया गया है। इस फ़्यूल-टैंक का प्लेसमेंट सीट के नीचे बूट-स्पेस वाली जगह पर किया गया है। आइये जानते हैं इस नए CNG स्कूटर के बारे में…

कितनी होगी माइलेज?

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने टैंक को प्लास्टिक पैनल से कवर किया है। वहीं, प्रेशर गेज दिखाने के लिए एक आईलेट है और इसके चारों तरफ एक फिलर नोजल मौजूद है। TVS के मुताबिक

जुपिटर CNG स्कूटर 1 किग्रा सीएनजी में करीब 84 किमी की माइलेज ऑफर कर सकता है। इसके साथ ही स्‍कूटर को पेट्रोल और सीएनजी के साथ 226 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। जबकि सिर्फ पेट्रोल पर चलने वाले स्कूटर की औसत माइलेकज 40-45 kmpl होती है।

इसके अलावा इस नए CNG स्कूटर में 2-लीटर का पेट्रोल फ़्यूल-टैंक भी दिया गया है, जिसका नोजल फ्रंट एप्रन में दिया गया है। जुपिटर सीएनजी को 124.8cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस रखा गया है। यह इंजन 7.1bhp का पावर और 9.4Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। CNG स्कूटर की टॉप-स्पीड 80 kmph होगी।

कब होगा लॉन्च ?

कंपनी के मुताबिक इस नए CNG स्कूटर का डिज़ाइन, व्हील्स साइज़ और फ़ीचर्स ठीक वैसे ही होंगे कैसे इसके पेट्रोल मॉडल में हैं। जुपिटर 125 CNG वर्जन अभी कॉन्सेप्ट स्टेज में है। ऐसे में कंपनी की तरफ से इस बात कोई जानकारी साझा नहीं की गई है कि इस सीएनजी स्कूटर को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा।

टीवीएस ने इस स्कूटर में अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट दी गई है। इसके साथ ही इसमें मैक्‍स मेटल बॉडी, एक्‍सटरनल फ्यूल लिड, फ्रंट में मोबाइल चार्जर, सेमी डिजिटल स्‍पीडोमीटर, बॉडी बैलेंस तकनीक, ज्‍यादा लेग स्‍पेस, ऑल इन वन लॉक और साइड स्‍टैंड इंडीकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: Suzuki ने पहला इलेक्ट्रिकल स्कूटर किया लॉन्च, फुल चार्ज में दौड़ेगा 95km, लेकिन टॉप स्पीड महज इतनी

The post TVS ने पेश किया दुनिया का पहला CNG स्कूटर, 226km की मिलेगी रेंज appeared first on News24 Hindi.