EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Ola को टक्कर देने आया Ampere का सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर


Ampere Magnus Neo: अगर आप एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं तो Ampere ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Magnus Neo को पेश किया है जिसकी कीमत 79,999 (ex-showroom) है। इस स्कूटर को रेड, वाइट, ब्लू, ग्रे और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। डेली यूज़ के लिए इस स्कूटर को पेश किया गया है। कीमत और रेंज के दम पर यह स्कूटर Ola के साथ बजाज चेतक, टीवीएस, हीरो और एथर को कड़ी टक्कर दे सकता है। आइये जानते हैं इस नए स्कूटर के फीचर्स…

—विज्ञापन—

Ampere Magnus Neo: डिजाइन

डिजाइन  के मामले में यह स्कूटर बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं करता। यह बहुत पुराने स्टाइल है। जबकि आजकल जितने भी स्कूटर बाजार में आ रहे हैं वो सब के सब स्मार्ट लुक के साथ हैं। यह ड्यूल टोन कलर है में है, जो आपको पसंद आएगा इस स्कूटर की सीट आरामदायक है। ऐसे में आप अगर आप इस स्कूटर को लंबी दूरी पर लेकर जाते हैं तो आप दिक्कत नहीं होने होगी।

—विज्ञापन—

Ampere Magnus Neo: फीचर्स, बैटरी और रेज  

इस स्कूटर में 12 इंच के एलाय व्हील्स मिलते हैं जो बेहतर ग्रिप का भरोसा देते हैं। राइडर की जरूरत के लिए इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, 3 राइडिंग ,मोड्स और पोर्टेबल बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें एडवांस्ड LFP (Lithium Iron Phosphate) बैटरी लगी है। फुल चार्ज पर यह स्कूटर 100 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर करता है। कंपनी इस स्कूटर पर 5 साल या 75000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। यानी 5 साल बिना किसी टेंशन के आप इस स्कूटर को राइड कर सकते हैं। लेकिन कंपनी की सर्विस कैसी है ? इस बारे में हम कुछ नहीं कह सकते।  इस स्कूटर को खरीदने से पहले इसकी टेस्ट राइड जरूर करें…

Ola S1 Z+ को मिलेगी कड़ी टक्कर

Ampere Magnus Neo का असली मुकाबला Ola S1 Z+ से है। इस स्कूटर में हाई पेलोड कैपेसिटी और मल्टी पर्पज स्टोरेज की सुविधा दी है। इस स्कूटर का इस्तेमाल पर्सनल और हल्के व्यावसायिक उपयोग के लिए भी किया जा सकता है। इसमें 1.5 kWh की क्षमता का रिमूवेबल डुअल बैटरी दी गई है, जिसकी IDC-प्रमाणित रेंज 75 किमी (146 किमी x 2) है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड  70 किमी प्रति घंटा। इसमें LCD डिस्प्ले और एक फिजिकल key मिलती है। इसके अलावा इसमें सबसे बड़े 14 इंच के टायर इस्तेमाल किया गया है। इस स्कूटर की कीमत 64,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें:  Tata Motors ने ग्राहकों को दिया झटका! Punch हुई इतनी महंगी

Current Version

Jan 14, 2025 15:25

Edited By

Bani Kalra