EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Honda का ये स्कूटर 2 लाख से ज्यादा बिका, Jupiter और Suzuki को छोड़ा पीछे


Best Selling Scooter in India:  देश में स्कूटरों की बिक्री लगातार बढ़ रही है। 100cc स्कूटरों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। अब नए-नए मॉडल के आने से ग्राहकों के पास भी अब काफी ऑप्शन आ गये हैं। लेकिन इतने ऑप्शन होने के बाद भी होंडा का एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। हर महीने इसकी सेल बढ़ रही है। हाल ही में होंडा ने एक्टिवा का इलेक्ट्रिक मॉडल बाजार में उतारा है। यह एक भरोसेमंद स्कूटर है और यही वजह है कि इसकी बिक्री हर बार सबसे ज्यादा रहती है।

बेस्ट सेलिंग स्कूटर (Nov 2024)

Honda Activa 2,06,844 यूनिट्स बिकी
TVS Jupiter 99,710 यूनिट्स बिकी
Suzuki Access 54,118 यूनिट्स बिकी

—विज्ञापन—

जमकर बिका Activa

Honda Activa की पिछले 2,06,844 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि दूसरे नंबर TVS Jupiter ने बाजी मारी, पिछले महीने पिछले महीने जुपिटर की 99,710 यूनिट्स की बिकी हुई  जबकि सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access) की 54,118यूनिट्स की बिकी हुई। एक्टिवा स्कूटर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। लगातार इस स्कूटर की बिक्री बढ़ रही है। इस स्कूटर की कीमत 76 हजार रुपये से शुरू होती है। आइये जानते हैं इस स्कूटर के फीचर्स और इंज के बारे में…

यह भी पढ़ें: ग्राहकों को झटका! Honda की कार खरीदना होगा महंगा, अमेज से लेकर एलिवेट हो जाएंगी महंगी

—विज्ञापन—

इंजन और पावर

होंडा एक्टिवा में 110cc (PGM-FI), 4 stroke इंजन लगा है जो 5.77 KW की पावर है और 8.90Nm टॉर्क देता है। इसमें Automatic (V-Matic) गियरबॉक्स दिया गया है। इस इंजन की मदद से बेहतर पावर और बढ़िया माइलेज भी मिलती है। एक लीटर में यह स्कूटर 50 किलोमीटर तक की माइलेज ऑफर करता है।

इस स्कूटर में 12 इंच के व्हील्स मिलते हैं। इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। डेली यूज़ से लेकर ऑफिस आनेजाने के लिए यह अच्छा स्कूटर है। लेकिन आप इसे हाईवे पर नहीं ले जा सकते क्योंकि यह लंबी दूरी के लिए आरामदायक नहीं है। ज्यादा देर चलाने से आपके हाथों से लेकर पैरों में दर्द की समस्या सकती है साथ पीठ में भी दर्द की शिकायत हो सकती है।

Honda Activa अब CSD पर भी मिलेगा

एक्टिवा की बिक्री वैसे ही काफी अच्छी है, लेकिन सेना के जवानों को फायदा देने के लिए होंडा ने अब एक्टिवा को CSD स्टोर्स पर भी उपलब्ध करवा दिया है। आपको बता दें कि  जवानों को GST (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) 28% की बजाय सिर्फ 14% ही देना पड़ता है। अब CSD पर होंडा एक्टिवा भी उपलब्ध है। CSD पर इसकी एक्सशोरूम 66,286 रुपए है। होंडा एक्टिवा के STD वैरिएंट की सिविल एक्सशोरूम कीमत 76,684 रुपए है।जबकि, इसकी

CSD एक्सशोरूम 66,286 रुपए है। ऐसे में यह स्कूटर 10,398 रुपये सस्ता हो गया  है। इस तरह, वैरिएंट के हिसाब से इस स्कूटर पर टैक्स के 10,680 रुपए बचाए जा सकते हैं। यहां पर इसके 2 वैरिएंट मिल रहे हैं। आपको बता दें कि CSD स्टोर्स में कई ब्रांड्स के वाहन बेचे जाते हैं जिन्हें टैक्स फ्री करके जवानों के लिए बेस्ट प्राइस में उपलब्ध कराया जाता है।

यह भी पढ़ें: Skoda की इस कार पर 18 लाख का डिस्काउंट! स्टॉक खत्म होने से पहले लूट लो ऑफर