Maruti Suzuki e Vitara: देश की सबसे बड़ी कार निर्मता कंपनी मारुति सुजुकी ने ऐलान कर दी है कि अगले साल जनवरी में शुरू होने वाले Bharat Mobility Global Expo 2025 में अपनी पहली नई इलेक्ट्रिक एसयूवी e Vitara को पेश करने जा रही है। कंपनी ने इसकी टीजर तस्वीर भी जारी कर दी है। आपको बता दें कि इससे पहले इसी साल इटली के मिलान शहर में हुए मोटर शो में कंपनी ने e Vitara को रिवील किया था। मारुति सुजकी इसके प्रोडक्शन स्पेक वर्जन eVX कॉन्सेप्ट को भारत में हुए ऑटो एक्सपो में पहले ही पेश कर चुकी है। इस गाड़ी का बेसिक कॉन्सेप्ट डिजाइन 4-मीटर एसयूवी से बड़ा होगा। ये गाड़ी 4,275 mm की लंबाई के साथ आएगी।
पावर और रेंज
मारुति e Vitara के स्टैंडर्ड वर्जन में सिंगल फ्रंट मोटर लगी है, जिसमें 49 kWh और 61 kWh के दो बैटरी पैक के ऑप्शन मिलेंगे। इसका 49 kWh बैटरी पैक 142 bhp की पावर और 189 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। लेकिन इसकी रेंज का खुलासा नही किया गया है। इसके अलावा इस गाड़ी को 61 kWh के बड़े बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है जोकि डुअल मोटर से लैस होगा, जिससे 180 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क मिलता है। सोर्स के मुताबिक बड़े बैटरी पैक के साथ इसकी रेंज 550 किलोमीटर तक जा सकती है।
कुछ ऐसा होगा डिजाइन?
मौजूदा पेट्रोल ग्रैंड विटारा की तुलना में नई e Vitara का डिजाइनऔर फील काफी अलग होने वाला है। इसमें 2700 mm का व्हील बेस भी दिया गया है। e Vitara को हियरटेक्ट ई-प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इसके फ्रंट में बेहद शार्प LED DRLs देखने को मिलते हैं। इसमें एक ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल लगाई गई है। इतना ही नहीं इसके टॉप-एंड वर्जन में 19-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गये हैं।
एडवांस्ड फीचर्स
नई e Vitara का इंटीरियर एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगा और इस गाड़ी में स्पेस भी काफी बढ़िया रहने वला है। इसके अलावा ई-विटारा के डैशबोर्ड का डिजाइन भी काफी अलग होगा ई विटारा में ‘ALLGRIP-e’ नाम का इलेक्ट्रिक 4WD सिस्टम भी दिया जाएगा, जो इसे ऑफ-रोड क्षमताएं प्रदान करेगा। इसके अलावा इस मॉडल में नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील लगा है। एक ट्विन स्क्रीन ले-आउट है और एक नया ड्राइव सेलेक्टर भी दिया गया है।
कब होगी लॉन्च ?
मारुति e Vitara का प्रोडक्शन अगले साल (2025) में भारत में सुजुकी मोटर गुजरात में किया जा सकता है। इस गाड़ी की बिक्री Nexa सेल्स आउटलेट्स के साथ आ सकती है। ये मारुति की मोस्ट प्रीमियम कार हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी और हुंडई क्रेटा ईवी से होगा।
यह भी पढ़ें: नई Tata Tiago और Tigor इस दिन होने जा रही हैं लॉन्च, डिजाइन में होंगे बड़े बदलाव
Current Version
Dec 20, 2024 14:50
Edited By
Bani Kalra