EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Nissan के लिए संजीवनी बनी ये सस्ती SUV


Nissan Magnite Facelift record sale: निसान ने अपनी सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite का फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में उतारा। लेकिन कंपनी ने बिना कीमत में इजाफा किये, इस गाड़ी में कई शानदार बदलाव किये साथ ही इसमें एक्स्ट्रा फीचर्स को भी शामिल किया है। नए अवतार में आते ही नई Magnite की में इजाफा देखने को मिला। Magnite की पिछले महीने 3,119 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल कंपनी ने इसकी 2,573 यूनिट्स की बिक्री की… इस बार कंपनी ने इस गाड़ी की 546 यूनिट्स ज्यादा बेचीं। नई मैग्नाइट कई मायनों में एक शानदार SUV है।  अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदने की सोच रहे हैं तो आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में…

20km की माइलेज

नई मैग्नाइट में दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें  1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.0L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलते हैं। ये इंजन 6-स्पीड MT या CVT गियरबॉक्स के साथ आते हैं। 20kmpl तक की माइलेज आपको नई मैग्नाइट ऑफ़र करती है।

—विज्ञापन—

6 एयरबैग्स

सेफ्टी के लिए निसान मैग्नाइट अब ज्यादा एडवांस्ड हो गई है। इसमें पहले बार 6 एयरबैग्स, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, चाइल्ड सीट माउंट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल और हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गये हैं।

—विज्ञापन—

डिजाइन में नयापन, इंटीरियर हुआ बेहतर

नई  मैग्नाइट के डिजाइन में बहुत ज्यादा तो नहीं पर जितने भी बदलाव किये गये हैं तो अच्छे हैं।इसमें नई फ्रंट ग्रिल के साथ अपडेटेड फ्रंट बंपर को जोड़ा गया है जिसकी वजह से अब यह ज्यादा दिखती है। इसके बंपर के नीचे मरैंग स्टाइल DRL (डेटाइम रनिंग लाइट) बरकरार रखा गया है। इतना ही नहीं ऑटोमैटिक एलईडी हेडलाइट्स अब शामिल कर दिए गये हैं इसमें बाय-फंक्शनल प्रोजेक्टर दिया गया है। इसमें 16-इंच के नये अलॉय व्हील दिए गये हैं। इसके अलावा रियर लुक अब फ्रेश नज़र आता है।

गाड़ी का इंटीरियर भी पहले से थोड़ा बेहतर नजर नहीं। अब केबिन यह ऑल-लेदर ट्रीटमेंट के साथ आता है। इसमें वायरलेस चार्जर की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अब नए ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं। नई मैग्नाइट में सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ भी है। नई मैग्नाइट में क्लस्टर आयोनाइजर लगा है जिसकी मदद से गाड़ी के अंदर की हवा को क्लीन किया जा सकता है। इसके साथ ही हानिकारक बैक्टीरिया को भी हटाया जा सकता है।

5.99 लाख में भरोसेमंद SUV

Nisaan Magnite फेसलिफ्ट की कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 11.50 लाख रुपये तक जाती है। निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट को 6 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें Visia, Visia+, Acenta, N-Connecta, Tekna और Tekna+ शामिल है। कीमत में कोई इजाफा न होना इस गाड़ी का एक बड़ा प्लस पॉइंट है।

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर नहीं लगेगा TAX, इस राज्य की सरकार ने वाहन चालकों को दी बड़ी राहत
 

Current Version

Nov 18, 2024 14:36

Written By

Bani Kalra