EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

10 लाख लोगों ने खरीदी TVS की ये बाइक, Shine और Pulsar से बेहतर


TVS Raider 125: 3 साल पहले टीवीएस रेडर 125 भारत में लॉन्च हुई थी। अपने स्पोर्टी डिजाइन, फीचर्स और बेहतरीन परफॉरमेंस के दम पर इन बाइक ग्राहकों के ग्राहकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। रेडर 125, TVS के लिए लकी साबित हुई। इस बाइक ने होंडा शाइन और बजाज पल्सर को काफी टक्कर दी, जबकि हीरो ग्लैमर इसके आगे टिक ही नहीं पाई। खास बात ये है कि Raider 125 ने लॉन्च से लेकर अब तक 10 लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। सियाम की बिक्री आंकड़ों के अनुसार, सितंबर, 2021 में ये बाइक लॉन्च हुई थी और कुल 10,07,514 यूनिट्स बेचने में इसे सिर्फ तीन साल लगे हैं। लगातार इस बाइक की बिक्री बढ़ रही है।

सबसे फ़ास्ट बाइक

टीवीएस ने Raider 125 का iGO वेरिएंट पेश किया है। इसमें अब एक बूस्ट मोड दिया है जोकि सेगमेंट फर्स्ट फीचर भी है। कंपनी का दावा है कि ये अपने सेगमेंट की सबसे फ़ास्ट बाइक है। Raider के इस नए वेरिएंट को  नए नार्डो ग्रे (Nardo Grey) कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है।

—विज्ञापन—

इतना ही नहीं इसके स्पीडोमीटर को भी अपग्रेड किया है। इसमें अब अको 85 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे। नई TVS Raider iGO की कीमत 98,389 रुपये रखी है। कंपनी का दावा है कि बाइक अब 10% ज्यादा माइलेज भी देगी। इसमें 0.55 Nm टॉर्क को बढ़ाया है।

—विज्ञापन—

इंजन और पावर

इंजन की बात करे तो बाइक में एडवांस्ड 124.8 cc का एयर एंड आयल कूल्ड 3V इंजन दिया है जो 8.37kW की पावर देता है। इतना ही नहीं  इस बाइक में मल्टीपल राइड मोड्स मिलते हैं जो राइडिंग के दौरान काफी उपयोगी साबित होने वाले हैं। बाइक में 17 इंच के व्हील्स दिए गये हैं। इस बाइक में 5 एडजस्ट होने वाला  मोनो शॉक सस्पेंशन दिया है।

फीचर्स

Raider 125 में बेस्ट इन क्लास टॉर्क मिलता है इसके अलावा इसमें एडवांस्ड iGO असिस्ट विथ 0.55Nm, एडिशनल टॉर्क,सेगमेंट फर्स्ट बूस्ट मोड, बेस्ट इन क्लास Acceleration,मल्टीपल राइड मोड्स, नार्डो ग्रे कलर, वौइस् असिस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल हैंडलिंग,नोटिफिकेशन मैनेजमेंट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और स्मार्ट कनेक्ट प्लेटफ़ॉर्म जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Honda Shine और Bajaj Pulsar से बेहतर

TVS Raider 125 अपने स्टाइल और डिजाइन की वजह से Honda Shine और Bajaj Pulsar से बेहतर नजर आती है। इतना ही नहीं Raider 125 की हैंडलिंग और राइड क्वालिटी होंडा शाइन से कहीं ज्यादा अच्छी है। माइलेज के मामले में भी यह बाइक निराश होने का मौका नहीं देती। इसकी रियल टाइम माइलेज 70kmpl है। Raider 125 एक बहुत ही बैलेंस्ड बाइक है जिसे राइड करके आपको हर दिन मज़ा ही आएगा।

यह भी पढ़ें: 1.50 लाख में TVS Ronin या Royal Enfield Hunter, किसे खरीदना फायदेमंद? आसान भाषा में समझें

Current Version

Oct 25, 2024 10:43

Written By

Bani Kalra