EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

16 इंच के अलॉय व्हील, 19 kmpl की माइलेज, ये है 6 लाख कीमत वाली स्टाइलिश SUV


Nissan Magnite suv car: बाजार में इन दिनों कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों का क्रेज है, मिडिल क्लास 10 लाख कीमत से कम में आने वाली स्मार्ट एसयूवी कार पसंद करता है। बाजार में ऐसी ही एक स्मार्ट कार है Nissan Magnite. जल्द ही इस कार का अपडेट वर्जन भी आने वाला है। हाई पावर के लिए इस कार में 999 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है, यह कार सड़क पर हाई पिकअप के लिए मैक्सिमम 72 PS की पावर और 96nm का टॉर्क जनरेट करती है। कार में फिलहाल सीएनजी इंजन ऑप्शन नहीं है।

Nissan Magnite का बेस मॉडल 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। कार का टॉप मॉडल 13.74 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है। यंगस्टर्स के लिए इस कार में 8 अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं। कंपनी का दावा है कि यह कार 19.7 kmpl की माइलेज आसानी से निकाल लेती है। इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं।

 

Car Specifications
Price
Mileage
Engine 999 cc
Safety
Fuel Type Petrol
Transmission
Seating Capacity 5 Seater

 

ये भी पढ़ें: Hybrid में आएंगी Maruti और Skoda की ये दमदार गाड़ियां, रनिंग कॉस्ट पड़ेगी कम

Nissan Magnite में 205 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस

Nissan Magnite में तेज रफ्तार के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह कार सड़क पर 175 km/h की टॉप स्पीड देती है। कार में सात वेरिएंट आते हैं, ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन ऑप्शन में अवेलेबल है। ये 5 सीटर कार है, जिसमें 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट मिलती है, इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन है। कार को NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग है। इसमें 205 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जिसे इसे कच्चे रास्तों पर चलाना आसान है। बता दें ग्राउंड क्लीयरेंस कार के प्लेटफॉर्म और जमीन के बीच की दूरी को कहते हैं।

 

Car Specifications
Price
Mileage
Engine 1199 cc
Safety
Fuel Type Petrol & CNG
Transmission
Seating Capacity 5 Seater

 

कार में 366 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है

Nissan Magnite बाजार में Citroen’s C3, Renault Kiger और Tata Punch से मुकाबला करती है। पंच सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में से एक है। पंच का बेस मॉडल 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। इसमें सीएनजी और इलेक्ट्रिक वर्जन भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि कार का CNG वर्जन 26.99 km/kg की माइलेज देता है। इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, यह कार सड़क पर 175 km/h की टॉप स्पीड देती है। इस फैमिली कार में 366 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। कार में 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जो इसे हाई क्लास लुक देता है।

 

 

Tata Punch में ये फीचर्स भी…

  • कार में चार वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं।
  • हाई पावर के लिए 88 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क मिलता है।
  • कार में हाई एंड लुक और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिटस्म।
  • रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज, और सीट बेल्ट रिमांइडर
  • डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पावर विंडो
  • ऑटो एसी और रियर सीट पर ज्यादा लेग स्पेस

 

ये भी पढ़ें: 11 लाख शुरुआती कीमत में आते हैं SUV के ये 2 ऑप्शन, हाई माइलेज और शानदार फीचर्स

ये भी पढ़ें: Tata Nexon CNG आने से पहले पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर आया बंपर डिस्काउंट, 24 की माइलेज