EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

TVS की इस स्टाइलिश मोपेड की बढ़ी मांग, 53 की माइलेज और कीमत बस इतनी सी…


TVS XL 100 sales increase in june 2024: बाजार में सस्ती मोपेड का अलग ही बाजार है, ये ज्यादा वजन और दो सवारी लेकर आसानी से लंबी दूरी का सफर तय कर सकती है। इस सेगमेंट में TVS की न्यू जनरेशन मोपेड है XL 100. आंकड़ों पर गौर करें तो इस मोपेड की डिमांड बढ़ी है। जून 2024 में इसकी कुल 40491 यूनिट्स की सेल हुई है। जबकि जून 2023 में इसकी 34829 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। यह मोपेड आरामदायक सफर देती है, खराब रास्तों पर झटकों से बचाने के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में डुअल हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिए गए हैं।

 

Key Highlights
Engine Capacity 99.7 cc
Mileage 55 kmpl
Transmission Automatic
Kerb Weight 86 kg
Fuel Tank Capacity 4 litres
Seat Height 781 mm

 

TVS XL 100 के फ्रंट और रियर दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक

TVS XL 100 में हाई पावर के लिए 99.7 cc का इंजन दिया गया है। इसमें हाई स्पीड के लिए 4.29 bhp की पावर और 6.5 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। यह हाई स्पीड मोपेड है, जो सड़क पर 60 km/h की टॉप स्पीड देती है। इसमें राइडर की सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, इसमें बड़े टायर साइज और वायर स्पोक व्हील मिलते हैं।

 

 

TVS XL 100 में 4 लीटर का फ्यूल टैंक 

इस न्यू जनरेशन मोपेड में बड़ी हेडलाइट और स्पिल्ट सीट ऑप्शन अवेलेबल हैं। स्पिल्ट सीट से लॉन्ग रूट पर आरामदायक सफर मिलता है और थकान कम होती है। यह लॉन्ग रूट व्हीकल है, इसमें 4 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। TVS XL 100 में स्टैंडर्ड गोल लाइट और रियर व्यू मिरर दिए गए हैं। इसमें टर्न इंडिकेटर और सिंपल हैंडलबार दिया गया है। कंपनी इसमें यंगस्टर्स के लिए अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन ऑफर कर रही है।

 

TVS XL 100 की कीमत और माइलेज

TVS XL 100 का वजन 88 kg का है, जिससे इसे टूटी सड़क पर कंट्रोल करना आसान है, इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और अलॉय व्हील का ऑप्शन भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह सड़क पर 53.5 kmpl तक की माइलेज आसानी से निकाल लेती है। इसका बेस मॉडल 57009 रुपये ऑन रोड पर आती है। इसका टॉप मॉडल XL 100 Comfort i-Touch 71155 रुपये ऑन रोड पर ऑफर किया जा रहा है।

 

 

ये भी पढ़ें: 48 Kmpl की माइलेज, 85 Kmph की टॉप स्पीड, Honda के इस न्यू जनरेशन स्कूटर की कीमत बस इतनी सी…

 

TVS XL 100 की सीट हाइट और पावर

इस मोपेड की सीट हाइट 787 mm की है, जिससे इसे घर का कोई भी सदस्य आसानी से चला सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मोपेड 100 किलो से ज्यादा वजन आसानी से लेकर चल सकता है। इसमें ड्रम ब्रेक के अलावा एडिशन सेफ्टी के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। ये सिस्टम राइडर को दोनों टायरों पर एडिशन पकड़ देता है।

 

 

TVS XL 100 में आते हैं ये फीचर्स

  • कंपनी इसमें केवल दो वेरिएंट ऑफर करती है।
  • इस मोपेड में 16 इंच के टायर साइज मिलते हैं, इसे इसे डैशिंग लुक्स देते हैं।
  • इसके रियर में बैक रेस्ट दिया गया है।
  • इसमें और किक और स्टार्ट बटन आता है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: Vespa 946 Dragon VS BMW C 400 GT: वेस्पा में न्यू जनरेशन लुक और BMW में हाई पावर इंजन, जानें कंपैरिजन