EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Honda की इस बाइक के आगे Pulsar और Raider भी हुई फेल, एक महीने में बिकी 1.49 लाख बाइक्स


Best 125cc bikes: अगर आप 125cc इंजन वाली एक शानदार बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास इस समय कई ऑप्शन बाजार में मौजूद हैं लेकिन जब बात एक बेस्ट बाइक की आती है तो मन में कई सवाल आते हैं कि कौन सी बाइक ज्यादा बेहतर है। अब ऐसे में आप बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट चेक कर सकते हैं जिससे आपको ये तो अंदाजा लग ही सकता किस बाइक की डिमांड कितनी है। बाकी की जानकारी हम आपको दे ही देंगे…

Honda Shine 125 बनी बेस्ट सेलिंग मॉडल

होंडा शाइन 125 की पिछले महीने (May 2024) 1,49,954 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल मई में कंपनी ने 1,28,403 बाइक्स की बिक्री की थी। बजाज पल्सर की पिछले महीने (May 2024) 1,28,480 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल मई में कंपनी ने 1,28,403 बाइक्स की बिक्री की थी इस बार भी 125cc सेगमेंट में बजाज दूसरे नंबर पर रही है।

जबकि 37,249 यूनिट्स की बिक्री करके TVS Raider तीसरे नंबर अपनी जगह बनाने में सफल रही है। बीच में Raider की बिक्री 50 हजार के पार चली गई थी लेकिन इस बार बिक्री के मामले में इस बाइक ने थोड़ा निराश किया है। लेकिन यह एक शानदार बाइक है और इसे राइड करने आपको मज़ा आएगा।

Honda Shine 125: सिंपल डिजाइन-दमदार इंजन  

होंडा शाइन का डिजाइन बेहद सिंपल है और यह आज भी ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है। फैमिली क्लास से लेकर यूथ को यह बाइक खूब पसंद आती है। इसे छोटी दूरी से लेकर लम्बी दूरी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है।

इंजन की बात करें तो बाइक में 124 cc का 4 स्ट्रोक, SI इंजन लगा है जो 7.9 kW की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता है। स्मूथ राइड के लिए इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है। एक लीटर में यह बाइक 55km तक की माइलेज ऑफ़र करती है।

एक्सपर्ट बताते हैं कि बाइक में लगा ये इंजन काफी दमदार है और आज तक इतने सालों से यह इंजन बढ़िया परफॉरमेंस दे रहा है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 240mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm का ड्रम ब्रेक मिलता है।

यह भी पढ़ें: 30 लाख लोग खरीद चुके हैं Maruti की ये कार, 26km की देती है माइलेज