EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Maruti की कारों में मिलेंगे Twin CNG सिलेंडर! Brezza CNG और Fronx CNG जल्द होंगी लॉन्च


Maruti Upcoming New CNG Cars: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अब अपनी नई CNG कारें भारत में लॉन्च करने जा रही हैं। सोर्स के मुताबिक टाटा मोटर्स की तरह अब मारुति सुजुकी की भी Twin CNG टेक्नोलॉजी को अपनी कारों में शामिल करेगी। अब तक कंपनी की कारों में एक बड़ा CNG सिलेंडर मिलता आ रहा है जिसकी वजह से बूट स्पेस लगभग खत्म हो जाता है। अब दो छोटे सिलेंडर होने से डिग्गी (बूट) स्पेस काफी अच्छा मिलेगा। इस समय भारत में मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स की CNG कारों की काफी डिमांड है।

टीजर हुआ जारी

मारुति सुजुकी ने नई Brezza CNG और Fronx CNG का टीजर जारी किया है। इसमें CNG का स्टीकर भी देखा जा सकता है, जो कंफर्म करता है कि दोनों कारें फैक्टरी फिटेड CNG किट के साथ आएंगी। और वीडियो के आखिर में Coming Soon लिखा है। लेकिन तारीख को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

जल्द ही इनकी लॉन्चिंग का भी खुलासा हो जाएगा। जानकारी ये भी है कि मारुति स्विफ्ट सीएनजी, फ्रोंक्स सीएनजी और ब्रेजा सीएनजी में ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रेजा और फ्रोंक्स के सीएनजी मॉडल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आ सकते हैं।

Twin सिलेंडर CNG टेक्नोलॉजी

भारत में सबसे पहले टाटा मोटर्स ने ही Twin CNG सिलेंडर को बाजार में उतारा था। अब इस टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि बूट में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है क्योंकि सिलेंडर का साइज़ छोटा (दो छोटे टैंक) हो जाता है। आप आसानी से बूट को इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप ट्रिप पर भी जा रहे हैं तो काफी सामान अपने साथ लेकर जा सकते हैं।

भारत में बढ़ रहा है CNG कारों की डिमांड

इस समय भारत में CNG कारों की डिमांड लगातर बढ़ रही।देश में मारुति और टाटा की ही कारें इस समय सबसे ज्यादा बिक रही है। इन दोनों की कार कंपनियों के पास CMG कारों की रेंज सबसे ज्यादा है। टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज, टिगोर, टियागो और पंच में Twin सिलेंडर मिलते हैं जोकि iCNG टेक्नोलॉजी के नाम से हैं। काफी सारा बूट स्पेस इनमें मिल जाता है।