EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Maruti की इन 2 हाइब्रिड कारों की रनिंग कॉस्ट है कम, 8 सीट और 27 की माइलेज


Maruti Grand Vitara hybrid car details in hindi: हाइब्रिड कार बाजार में नया ट्रेंड है, इनमें पेट्रोल इंजन के साथ बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। जिससे कार की रनिंग कॉस्ट कम पड़ती है। दरअसल, हाइब्रिड गाड़ियां स्टार्ट होने के बाद पेट्रोल पर चलती है, फिर ऑटोमैटिक रूप से कुछ किलोमीटर के लिए इलेक्ट्रिक पर शिफ्ट हो जाती है। ये कितने किलोमीटर ईवी पर चलेंगीयह उसमें दी गई बैटरी क्षमता पर डिपेंड करता है। अमूमन ऐसी गाड़ियों में 15 से 25 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज होती है।

बाजार में Maruti की दो एसयूवी गाड़ियां Grand Vitara और Maruti Invicto हाइब्रिड इंजन में ऑफर की जा रही हैं। Invicto में सात और आठ दो सीट ऑप्शन अवेलेबल हैं। वहीं, Vitara में हाइब्रिड के अलावा सीएनजी इंजन भी आता है। यह कार सीएनजी इंजन पर 27.97 km/kg की हाई माइलेज देती है।

 

 

क्या होती हैं Hybrid कारें और कैसे करती हैं काम?

बाजार में दो तरह की माइल्ड और स्ट्रांग हाइब्रिड कार आती हैं। माइल्ड में सिंगल बैटरी पैक दिया जाता है, वहीं, इनके मुकाबले स्ट्रांग में अधिक ड्राइविंग रेंज निकलती है। इन कारों में इंजन में इलेक्ट्रिक मोटर होती है, जो बैटरी से जुड़ी रहती है। इंजन के ऑन होने पर बैटरी चार्ज हो जाती है और क्षमता अनुसार ड्राइविंग रेंज निकालती है। केवल पेट्रोल में हाइब्रिड का ऑप्शन मिलता है।

 

 

Maruti Grand Vitara में 135 kmph की टॉप स्पीड

यह धांसू कार 0.76kWh बैटरी क्षमता के साथ आती है। कार में 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो एक बार फुल होने पर करीब 1258 km तक चलता है। बताया जा रहा है कि इसमें बैटरी पर मैक्सिमम 25 किलोमीटर तक की रेंज निकलती है, जिससे इसकी रनिंग कॉस्ट कम पड़ती है। यह हाई स्पीड कार है, जिसमें 135 kmph की टॉप स्पीड निकलती है। यह कार शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है।

 

Maruti Grand Vitara

Maruti Grand Vitara

 

Grand Vitara में मिलता है ये सब

  • 16-इंच के टायर साइज और हेड अप डिस्प्ले
  • 360-डिग्री कैमरा और वायरलेस फोन चार्जर
  • हिल होल्ड असिस्ट और 9 का इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 6 वेरिएंट अवेलेबल है
  • कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं।
  • पैनोरमिक सनरूफ और 4 व्हील ड्राइव
  • 6-स्पीड गियरबॉक्स और 9 कलर ऑप्शन आते हैं

Maruti Suzuki Invicto में सात और आठ दोनों सीट ऑप्शन

इस बिग साइज एसयूवी कार में 50.3 kWh की बैटरी क्षमता मिलती है। कार के हाइब्रिड वर्जन में 52 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जो कुल करीब 1208 km तक चलता है। कार शुरुआती कीमत 25,30 लाख रुपये एक्स शोरूम में रहती है। कार का टॉप मॉडल 35.99 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है। इस कार में सात और आठ दोनों सीट ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं।

 

 

Maruti Suzuki Invicto price, Maruti Suzuki Invicto mileage, auto news, cars under 20 lakhs, suv cars

फाइल फोटो

 

Maruti Suzuki Invicto के फीचर्स के बारे में जानें

  • कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो का फीचर
  • सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और एलईडी लाइट और टेललाइट
  • कार में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर
  • पैनोरमिक सनरूफ और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
  • डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
  • LED हेडलैम्प्स और टेल लैंप्स दिए गए हैं
  • हाई माइलेज के लिए 171 bhp का पावर जनरेट होती है
  • यह कार 23.24 kmpl तक की माइलेज देती है