EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

माइलेज में सबकी छुट्टी, Hero Electric का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दौड़ता है 210 किलोमीटर

Hero Electric NYX HX: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से सभी हलकान हैं. ईंधन की कीमतों के चलते बहुत से लोगों ने अपने स्कूटर, कार गैराज में खड़े करके सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट के साधन अपनाने शुरू कर दिए हैं. हालांकि बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी आ रही हैं, लेकिन उनके माइलेज और चार्जिंग को लेकर लोग अभी संशय में हैं कि कहीं दिल्ली-मुंबई के ट्रैफिक में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर या कार धोखा ना दे दे.

अब इस समस्या के भी सामाधान खोजे जा रहे हैं. कई ऐसे वाहन निर्माता हैं जो एक बार की चार्जिंग पर अच्छा माइलेज देने का दावा कर रहे हैं. अगर आप भी कम कीमत में ज्यादा चलने वाला स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स एचएक्स (Hero Electric NYX HX) स्कूटर अच्छा ऑप्शन हो सकता है. Hero Electric NYX HX एक बार की चार्जिंग पर 210 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है.

Hero Nyx-HX इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई वेरियंट में बाजार में उतारा गया है. Hero Electric Nyx-HX एक कमर्शियल इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसे खासतौर पर खाने-पीने की चीजों की डिलिवरी देने जैसी जरूरतों के लिए डिजाइन किया गया है. हीरो इलेक्ट्रिक ने कहा है कि इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को यूजर्स अपनी बिजनस जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज करा सकते हैं. स्कूटर को कस्टमाइज कराने के लिए आइस बॉक्स और स्प्लिट सीट्स जैसे कई ऑप्शन मिलेंगे.

इलेक्ट्रिक स्कूटर को 600/1300-वॉट की मोटर से पॉवर मिलती है, जो तीन 51.2 वॉट / 30 एएच लिथियम आयन बैटरी पैक से जुड़ा है. हीरो इलेक्ट्रिक के इस स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ इंटरफेस से लेकर टॉप-ऑफ-द-लाइन रिमोट सर्विलांस और डायग्नोस्टिक सॉल्यूशंस की सुविधा शामिल है.

हीरो का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वेरिएंट एलआई, एलआई ईआर और एचएस500 ईआर में उपलब्ध है. इसकी कीमत 63,900 रुपये से शुरू होती है जो 79,900 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है.

दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स 16 दिसंबर को नई एसयूवी Kia Carens लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने Kia Carens का स्केच जारी किया है. Kia Carens का जो स्केच जारी किया है उसमें यह गाड़ी काफी आकर्षक दिखाई दे रही है. स्केच देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस एसयूवी को शानदार इंटीरियर, स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स, बोल्ड एक्सटीरियर और अच्छा स्पेस होगा. ऑटो सेक्टर के जानकार बताते हैं कि Kia Carens अपने चाहने वालों को सवारी का शानदार अनुभव देगी.