EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

किआ की नया वाहन पेश करने के साथ उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने की तैयारी

नई दिल्ली . वाहन विनिर्माता कंपनी किआ इंडिया अगले वर्ष की पहली तिमाही में एक बहुउद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) पेश करने के साथ भारतीय बाजार में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने की तैयारी कर रही है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

 

किआ इंडिया घरेलू बाजार में फिलहाल सेल्टोस, सॉनेट और कार्निवल जैसे तीन वाहनों की बिक्री करती है. कंपनी वैश्विक स्तर पर 16 दिसंबर को अपनी चौथी कार पर से पर्दा उठाएगी जबकि घरेलू बाजार में इस कार को अगले वर्ष जनवरी-मार्च के बीच उतारा जाएगा.

 

भारत में रिसर्च सेंटर बनने की क्षमता 
किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ताए जिन पार्क ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में संवाददाताओं को बताया, ‘‘भारत वैश्विक स्तर पर किआ के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण बाजार है और ऐसा केवल बिक्री के लिए नहीं है. भारत में उत्पादन और वैश्विक अनुसंधान और विकास केंद्र बनने की भी क्षमता है.’’

2022 की पहली तिमाही में नया प्रोडक्ट
उन्होंने कहा कि कंपनी को देश में सेल्टोस, सॉनेट और कार्निवल के लिए पहले ही बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि किआ इंडिया, 2022 की पहली तिमाही में अपना नया उत्पाद पेश करेगी.

 

पार्क ने कहा, ‘‘हम केवल 6-7 सीटर कार पेश करने का इरादा नहीं रखते बल्कि हम एक नयी श्रेणी बनाना चाहते हैं जो बाजार में मौजूद ही नहीं है. नए वाहन में एक बड़े परिवार के लिए किसी भी एसयूवी कार के समान पर्याप्त जगह होगी.’’

 

अगले महीने एमपीवी किआ कैरेन्स (Kia Carens MPV) 
भारत में एमपीवी सेगमेंट की बेस्ट कार (MPV Segment Best Car) मारुति एर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) की बादशाहत को चुनौती देने के लिए किआ मोटर्स (Kia Motors) अगले महीने एक शानदार एमपीवी किआ कैरेन्स (Kia Carens MPV) ला रही है, जो बेहतरीन लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी. फिलहाल भारत में किआ मोटर्स की बेस्ट सेलिंग एसयूवी किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) के साथ ही सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सॉनेट (Kia Sonet) और लग्जरी एमपीवी किआ कार्निवल (Kia Carnival) का जलवा देखने को मिल रहा है.