EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्टर – अभिषेक उपाध्याय

जौनपुर : पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण सम्बन्धी अभियान के अनुपालन में तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन में एवं श्रीमान  क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में आज प्रभारी निरीक्षक थाना रामपुर व पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 115/21 धारा 302/323/147/504/506/34 भादवि  में वाँछित अभियुक्त (गैंगलीडर) 1. आशुतोष मिश्रा उर्फ सिन्टू पुत्र स्व0 जयप्रकाश मिश्र पता नरसिंहदासपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर 2. नितेश पाण्डेय पुत्र दशामणी पाण्डेय निवासी बेरवा पहाड़ंपुर थाना कोईरौना जिला भदोही 3. सिद्धनाथ पुत्र भगवती प्रसाद उपाध्याय निवासी नरसिंहदासपुर थाना रामपुर जौनपुर को सधीरनगंज बाजार थाना रामपुर के पास से समय 15.40 बजे गिरफ्तार किया गया । उस समय अभियुक्तगण कहीं बाहर भागने की फिराक में थे । थाना स्थानीय के ग्राम नरसिंहदासपुर में आशुतोष मिश्रा पुत्र स्व0 जयप्रकाश मिश्रा द्वारा अपने गिरोह के 11 अन्य सदस्यों के साथ एक राय होकर अपने ही ग्राम के आनन्द मिश्रा पुत्र जिलाजीत मिश्रा को लोहे की राड व डण्डे आदि से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसकी दौराने उपचार दिनांक 31.07.2021 को मृत्यू हो गयी थी । उक्त आशुतोष मिश्रा उर्फ सिन्टू द्वारा  स्वयं को तथाकथित पत्रकार बता कर पूर्व में भी अपने साथियों के साथ मिलकर जमीनो पर अवैध कब्जा करने की नियत से मार पीट व जान लेवा हमला करने अपराध किया जा चुका है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर कई अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्त आशुतोष मिश्रा उपरोक्त की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल आला कत्ल लोहे का राड़ और उसके शाले नितेश पाण्डेय की निशानदेही पर लकड़ी का डण्डा बरामद किया गया है , जिससे दोनो अभियुक्तो ने मृतक के ऊपर जान लेवा हमला किया था।