ED ने कसा शिकंजा, अनिल देशमुख के पर्सनल असिस्टेंट और पर्सनल सेक्रेटरी गिरफ्तार
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर ईडी का शिकंजा कसता ही जा रहा है। शनिवार को अनिल देशमुख के घर पर हुई छापेमारी की कार्रवाई के बाद ईडी की टीम ने उनके पर्सनल असिस्टेंट कुंदन शिंदे और पर्सनल सेक्रेटरी संजीव पलांडे को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले ईडी की टीम ने छापेमारी के तहत अनिल देशमुख के नागपुर स्थित घर की तलाशी ली। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई में सीबीआई दफ्तर में करीब 9 घंटे की पूछताछ के बाद भी अनिल देशमुख के दोनों सहयोगी जांच अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।