Gold Futures Price: सोने की वायदा कीमतों में गिरावट, चांदी में उछाल, जानिए क्या चल रहा है भाव
नई दिल्ली। वायदा बाजार में सोने की कीमतों में मंगलवार सुबह भी गिरावट देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की हाजिर कीमत में मंगलवार सुबह गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव 0.06 फीसद या 26 रुपये की गिरावट के साथ 43,355 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, 3 अप्रैल 2020 के सोने की वायदा कीमत मंगलवार सुबह 0.16 फीसद या 72 रुपये की गिरावट के साथ 43,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।
चांदी की वायदा कीमतों की बात करें, तो इसमें मंगलवार सुबह बढ़त देखने को मिली है। एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी का वायदा भाव मंगलवार सुबह 0.54 फीसद या 213 रुपये की बढ़त के साथ 40,011 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार सुबह सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.56 फीसद या 9.08 डॉलर की गिरावट के साथ 1613.43 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, चांदी के वैश्विक हाजिर भाव में मंगलवार सुबह बढ़त देखी जा रही थी। यह 0.26 फीसद या 0.04 डॉलर की तेजी के साथ 14.09 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
वायदा बाजार में क्रूड ऑयल के भाव की बात करें, तो एमसीएक्स पर मंगलवार सुबह इसमें बढ़त देखी जा रही थी। यह मंगलवार सुबह 2.23 फीसद या 36 रुपये की बढ़त के साथ 1,652 रुपये प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।
यहां आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण देश में संपूर्ण लॉकडाउन चल रहा है। देश भर में लॉकडाउन के चलते इस समय भारत में सोने-चांदी के हाजिर बाजार बंद हैं।