CoronaVirus की हर सटीक जानकारी लेनी है तो WHO के इस व्हाट्सअप नंबर पर लिखें Hello
नई दिल्ली। दुनियाभर के देश कोरोना वायरस से परेशान है। हर कोई इससे बचाव के तरीके अपना रहा है। डॉक्टर इसकी दवा और टीका बनाने में जुटे हुए हैं। इस बीच कोरोना वायरस से जुड़ी तमाम तरह की भ्रामक खबरें भी फैलाई जा रही है। लोग देशी नुस्खों से इस बीमारी से बचने के तरीके भी बता रहे हैं। ऐसे कई तरीकों पर डॉक्टरों को ऐतराज भी है।
डब्ल्यूएएचओ ने भी ऐसे देशी नीम हकीम वाले तरीकों पर ऐतराज जताया है। डब्ल्यूएचओ ने ऐसी भ्रामक और झूठी खबरों से लोगों को सचेत रहने की अपील की है। साथ ही एक व्हाट्सअप नंबर भी जारी किया है। इस नंबर पर दुनिया के किसी भी कोने से लोग कोरोना वायरस के बारे में लेटेस्ट अपडेट जान सकते हैं। इस नंबर से जुड़ने के लिए आपको कुछ खास करने की जरूरत नहीं है। आप इस नंबर को सेव करके वहां पर हाय लिखकर भेज दें, उसके बाद इस ग्रुप में आपको हमेशा ताजा जानकारी मिलती रहेगी।