LIVE Coronavirus Updates: LNJP में कल रात भर्ती हुए लगभग 85 संदिग्ध मरीज, दिल्ली में अब तक 49 मामले
दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में कल रात को लगभग 85 कोरोना वायरस (COVID-19) के संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में 106 संदिग्ध भर्ती हैं। बता दें कि दिल्ली में मरीजों की संख्या 49 है। इनमें से 6 लोग ठीक हो गए हैं और दो की मौौत हो गई है।कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। केंद्र सरकार ने कहा है कि इसे आगे बढ़ाने का फिलहाल कोई योजना नहीं है। बता दें कि बंगाल में एक संक्रमित व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है। राज्य में मरने वालों की संख्या 2 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में रविवार 29 मार्च शाम 7.30 बजे तक 1024 मामले सामने आए हैं। मरने वालों की संख्या 27 हो गई है। 96 लोग ठीक हो गए हैं।