इस महिला ने बताया मास्क लगाने का नया तरीका, जानें कैसे रहेंगे आपके कान सुरक्षित
न्यूयॉर्क। कोरोना के कारण हर कहीं लोग मास्क लगाए घूम रहे हैं। कोविड-19 से बचाव के लिए यह सबसे आम उपाय हैं। हालांकि जब आप दिन भर अपने मुंह और नाक को मास्क से ढके रहते हैं तो यह आपके कानों के लिए पीड़ादायक स्थिति हो सकती है, लेकिन एक महिला ने ऐसा तरीका बताया है जिससे आपके कान सुरक्षित रहेंगे।
सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट किया है, जिसमें बताया है कि अपने हैडबैंड पर एक बटन लगाकर आप कानों को प्रभावित होने से बचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अपने हैडबैंड पर एक बटन इस तरह से लगाएं कि वह कानों के बिल्कुल ऊपर रहे और उसमें मास्क की डोरी को उसमें अटका दें। लोगों को यह सरल तरीका बेहद पसंद आ रहा है। उन्हें हजारों की संख्या में लाइक मिले हैं और लोग उनकी जमकर के तारीफ भी कर रहे हैं। कई लोगों ने महिला को कानों को बचाने के लिए धन्यवाद दिया है।