दो हफ्ते की बैटरी लाइफ के साथ Huawei Watch GT 2e लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता
नई दिल्ली। Huawei ने हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड Huawei P40 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। इनके साथ ही कंपनी ने Huawei Watch GT 2e को भी लॉन्च कर दिया है। जिसमें यूजर्स को कई खास व नए फीचर्स की सुविधा मिलने वाली है। जो कि एक्सरसाइज के दौरान यूजर्स को बेहद अलग अनुभव प्रदान करेंगे। खास बात है कि ये वॉच एक बार चार्ज करने पर लगभग दो हफ्ते की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है।
Huawei Watch GT 2e को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और ये अगले महीने यानि अप्रैल में सेल के लिए उपलब्ध होगी। जिसे यूजर्स Huawei Vmall और Huawei के रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी सेल डेट का खुलासा नहीं किया है। इसकी कीमत EUR 199 यानि लगभग 16,400 रुपये है।
Huawei Watch GT 2e एक ही वेरिएंट में उपलब्ध होगी और इस डिवाइस का वजन 43ग्राम है। यह मेटल और प्लास्टिक बॉडी से बनी है। वॉच केस में ब्लैक स्टेनलैस स्टील और स्टेनलेस स्टील पेंट का उपयोग किया गया है। स्ट्रेप रेड एंड ब्लैक, ग्रीन एंड ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगी। जबकि यह वॉच ब्लैक, लावा रेड, मिंट ग्रीन और आइस व्हाइट कलर वेरिएंट में लॉन्च की गई है।