EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Realme Narzo 10 में मिलेगा 48MP A1 का क्वाड कैमरा, कंपनी ने शेयर किए कई नए फीचर्स

नई दिल्ली। Realme ने स्मार्टफोन मार्केट में अपनी एक मजबूत जगह बना ली है और कंपनी लगातार अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए व बजट रेंज में डिवाइसेज बाजार में उतार रही है। वहीं कंपनी ने हाल ही में जानकारी दी है कि 26 मार्च को अपनी नई Narzo सीरीज को लॉन्च करेगी। इस सीरीज में कंपनी Narzo 10 और Narzo 10A दो स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत से जुड़े लीक्स भी सामने आ चुके हैं। वहीं अब कंपनी ने इनके कैमरा फीचर्स का खुलासा किया है।

Realme ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें जानकारी दी गई है​ कि Narzo 10 स्मार्टफोन में 48MP A1 का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन की इमेज में नेक्स्ट लेवल लिखा हुआ है और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहले की तुलना में नए स्मार्टफोन अधिक पावरफुल और बेहतर फीचर्स के साथ बाजार में दस्तक देंगे।