EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Mi Super Sale में Redmi Note 7 Pro पर मिल रहा 6,000 रुपये तक का डिस्काउंट

नई दिल्ली। Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बार फिर से Mi Super Sale का आयोजन किया गया है। यह सेल 22 मार्च तक चलेगी। इस दौरान स्मार्टफोन्स पर 6,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप भी एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो सेल में यह फोन 6,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। सिर्फ फ्लैट डिस्काउंट ही नहीं बल्कि कंपनी कुछ अन्य ऑफर्स भी उपलब्ध करा रही है।

Mi Super Sale में Redmi Note 7 Pro के साथ मिल रहा यह ऑफर: फोन को तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट से लैस है। इसकी कीमत 15,999 रुपये है। यह फोन की MRP है। इस वेरिएंट को 6,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन के साथ केवल फ्लैट डिस्काउंट ही नहीं बल्कि No Cost EMI और एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन प्लान भी दिया जा रहा है। प्रोटेक्शन प्लान के लिए आपको 599 रुपये का शुल्क देना होगा।

फोन के अन्य वेरिएंट्स की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है। यह भी MRP ही है। इस फोन को भी 6,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन के तीसरे और आखिरी वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की MRP 17,999 रुपये है। इसे 12,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इस पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन को नेप्ट्यून ब्लू, स्पेस ब्लैक और नेबुला रेड कलर में उपलब्ध कराया गया है।

Redmi Note 7 Pro के फीचर्स: फोन में 6.3 इंच का FHD+ डॉट नॉच डिस्प्ले उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। साथ ही सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। बैटरी सेगमेंट के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 4 को सपोर्ट करती है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है।