EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Coronavirus Helpline Numbers: ये हैं राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

नई दिल्ली। Coronavirus State Helpline Numbers: कोरोना वायरस की चपेट में लगभग 60 देश आ चुके हैं। इसकी शुरुआत चीन के शहर वुहान से हुई थी जो अब भारत में भी लगभग पूरी तरह से फैल गया है। ताज़ा जानकारी के अनुसार देश में कुल 110 लोगों में संक्रमण पाए गए हैं, जिससे देश के सभी राज्यों में दहशत जैसा माहौल है। भारत सरकार ने कोरोना वायरस से बचने के लिए एडवायज़री भी जारी की है, जिसमें लोगों को देश से बाहर न जाने की सलाह दी गयी है। साथ ही सभी राज्यों को एहतयातिक कदम उठाने के भी निर्देश दिए हैं। 

ऐसे में राज्य सरकार ने भी कोरोना से निपटने के लिए कमर कस ली है। इस क्रम में दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमाघरों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है। वहीं, बिहार सरकार ने भी 31 मार्च तक के लिए स्कूल, कॉलेजों को बंद करने की घोषणा की है। साथ ही बिहार दिवस कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि बिहार के एक व्यक्ति में यह संक्रमण पाया गया है।

जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सभी सरकारी स्कूल, कॉलेजों को 22 मार्च तक के लिए बंद करने की घोषणा की है। इस बारे में सीएम योगी ने कहा कि तत्काल 22 मार्च तक के लिए शैक्षणिक संस्थान को बंद कर दिया गया है। अगर ज़रूरत पड़ी तो 22 मार्च के आगे भी बंद किया जाएगा। इसके साथ ही देश के कई अन्य राज्यों में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिम, सिनेमा हॅाल आदि बंद कर दिए गए हैं।