मैं शहनाज़ के टच में हूं लेकिन उसका शो नहीं देखता : सिद्धार्थ शुक्ला
नई दिल्ली। बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला और रनरअप शहनाज़ कौर गिल काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। शहनाज़, सिद्धार्थ से प्यार करती हैं और ये बाद वो पब्लिकली बता चुकी हैं, हालांकि सिद्धार्थ ने शो के अंदर भी और बाहर आने के बाद भी ये साफ कहा है कि शहनाज़ को सिर्फ अपनी अच्छी दोस्त मानते हैं।