Bharat Bandh LIVE Updates: प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा और कांचरापारा में रेलवे ट्रैक किया ब्लॉक
ट्रेड यूनियनों द्वारा आज बुलाए गए देशव्यापी बंद से बैंकिंग, यातायात और अन्य सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा और कांचरापारा में रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया हैं। हरियाणा में अभी तक बंद का असर नहीं दिखा है। बता दें कि केंद्र ने सभी पीएसयू को निर्देश दिया है कि वे अपने कर्मचारियों को इस बंद में जाने से रोकें। इसमें किसी भी तौर पर हिस्सा लेने वाले कर्मचारी दंडित हो सकते हैं। अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत वेतन में कटौती भी की जा सकती है। पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्य सरकारों ने भी अपने कर्मचारियों को इस बंद से दूर रहने का निर्देश दिया है।